शिवपुर: बीजेपी नेताओं द्वारा ब्राह्मणों पर अमर्यादित बयान और अभद्र टिप्पणी करने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा हैं।
बीते दिनों जहां रीवा में एक बीजेपी नेता द्वारा ब्राह्मणों के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया गया था तो वहीं अब शिवपुरी में भी बीजेपी नेता द्वारा ब्राह्मणों के प्रति बेहद ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया हैं।
जानिए क्या है मामला?
दरअसल बीते दिन 17 अगस्त को खरैह ग्राम पंचायत में वीरांगना रानी अवंतीबाई की जन्म जयंती के मौके पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी नेता प्रीतम सिंह लोधी शामिल हुए थे।
जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से ब्राह्मणों का अपमान करते हुए कहा कि ब्राह्मण नो दिन तक पूजा पाठ के नाम पर लोगों को पागल बनाते है और दान के नाम पर मठा चावल, फल फ्रूट ले लेते है।
आगे उन्होंने कहा कि लोगों को मूर्ख बना कर पच्चीस से पचास हजार रुपये भी ले जाते है, बीस से पैतीस साल की महिलाओ को आगे बैठाते है और बुड्डी ठुड्डी महिलाओ को पीछे बैठा देते है, इतना ही नहीं अच्छे घर की सुंदर महिलाओं को देख कर शाम का भोजन भी उनके ही घर पर खाने का तय करते हैं।
जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेता प्रीतम सिंह लोधी को साफ-साफ ब्राह्मण समाज को भला बुरा कहते हुए सुना जा सकता हैं।
थाना रन्नौद में एफआईआर दर्ज
जहां एक ओर बीजेपी नेता प्रीतम सिंह लोधी द्वारा की गई अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी से आहत होकर थाना रन्नौद में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के महामंत्री भगवानदास सबनानी ने इस मामले में बीजेपी नेता प्रीतम सिंह लोधी को पत्र लिखकर तत्काल रूप से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण मांगा हैं।