फलाने की पसंद
इस महिला पुलिस नें 2 माह की भूंखी-लावारिश बच्ची को स्तनपान कराके दिया नया जीवन
हैदराबाद पुलिस की महिला कांस्टेबल नें हैदराबाद की उस्मानिया अस्पताल के पास मिले 2 माह के भूंखे व लाबारिश बच्चे को दिया नया अवतार, पति नें बच्चे के बारें में बताया था
हैदराबाद : आंधप्रदेश की राजधानी हैदराबाद से एक महिला कांस्टेबल के बारे में बहुत ही बढ़िया खबर आई है | जिसमें माँ के जैसे मानवता का गुण एक लाबारिश बच्चे को नई जिंदगी दे गई |
बच्चे के बारे में मुझे मेरे पति नें बताया : महिला कांस्टेबल
हैदराबाद की महिला पुलिस की सिपाही प्रियंका नें ऐसा काम किया है जो किसी को नई जिंदगी दे गया | हाँ, प्रियंका नें मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” मेरे पति जो पुलिस सिपाही हैं, उन्होंने मुझे उस्मानिया अस्पताल के पास मिले 2 महीने के लाबारिश बच्चे के बारे में बताया | ”
आगे उन्होंने कहा कि ” मैंने तुरंत उसे देखने का फैंसला किया, उसे देखने पर मुझे महसूस हुआ कि कि बच्ची भूंखी थी | मैंने उसे स्तनपान कराया और ख़ुशी महसूस किया | ”