कुछ नया आया क्या

जारी हुई राममंदिर की आधिकारिक सूचना, जल्द बनेगा अयोध्या में आसमान छूता राममंदिर !

अयोध्या (UP) : राममंदिर को लेकर मोदी सरकार ने ट्रस्ट की घोषणा कर दी है जिसका आधिकारिक राजपत्र भी जारी किया गया है। 
श्री राम जन्मभूमि पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आज भारत सरकार ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्रस्ट बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
इसके बाद सरकार नें उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट, ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र’ की स्थापना से संबंधित गजट अधिसूचना भी जारी कर दिया है।
Gazette for Ram Mandir Trust
इस निर्णय पर गृहमंत्री अमित शाह नें कहा कि “भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता के लिए मैं उनका कोटि-कोटि अभिनन्दन करता हूँ। आज का यह दिन समग्र भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन है।”
ट्रस्ट के बारे में अमित शाह नें बताया कि “यह ट्रस्ट मंदिर से सम्बंधित हर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा और 67 एकड़ भूमि ट्रस्ट को हस्तांतरित की जायेगी।”
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों में कई बार कहा कि अयोध्या में जल्द आसमान छूता मन्दिर बनेगा।
ट्रस्ट में हमेशा एक दलित ट्रस्टी बनाने की घोषणा करते हैं अमित शाह नें कहा कि ये मोदी सरकार का सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाले  अभूतपूर्व निर्णय है।

अंत में अमित शाह नें कहा कि “मुझे पूर्ण विश्वास है कि करोड़ों लोगों का सदियों का इंतजार शीघ्र ही समाप्त होगा और वे प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएँगे।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button