Uncategorized

टीम इंडिया कोच रवि शास्त्री नें किया CAA का समर्थन, बोले- सरकार नें सही सोचा होगा

नईदिल्ली : भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री नें CAA पर मोदी सरकार का समर्थन जताया है।
CAA को लेकर पहले बॉलीबुड से आवाज़ उठाई गई वहीं क्रिकेट से भी इसपर नया पक्ष सामने आ गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री नें हाल ही में न्यूज चैनल एक CNN न्यूज़ 18 को दिए एक इंटरव्यू में CAA के समर्थन में बातें कही हैं।
Ravi Shastri
सीएए पर उन्होंने कहा “जब मैं यह सब सीएए और इसके आसपास की चीजों को देखता हूं, तो मुझे एक भारतीय के रूप में लगता है।” मेरी टीम में भी हमारे पास सभी प्रकार, विभिन्न जातियां, अलग-अलग धर्म हैं, लेकिन जो भी भारतीय हैं।”
“मैं कहता हूं कि लोग धैर्य रखें क्योंकि मैं लंबे समय से इसमें से बहुत सारी सकारात्मकताएं देख सकता हूं। मुझे यकीन है कि सरकार ने इसके बारे में ठीक से सोचा होगा।”
CAA Supporter
“अभी भी कुछ चीजों को यहां और वहां जोड़ा जाना बाकी है और वे इसके लिए काम करेंगे। भारतीयों का लाभ होगा, मैं यहां एक भारतीय के रूप में बोल रहा हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि “उनकी सोच केवल धार्मिक विचारों से प्रभावित नहीं है, बल्कि उनकी राष्ट्रीयता से प्रभावित है।”

“मैं x, y, z धर्म के बारे में बात नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं एक भारतीय के रूप में बोल रहा हूं। यही वह है जो मुझे पता चला है, इससे भी ज्यादा, जब मैं देश के लिए खेला हूं। इसलिए, मुझे बोलने का अधिकार है।”

[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button