राष्ट्रपति कोविंद नें किया CAA का समर्थन, बोले- ‘CAA लाकर पूरी की गई गांधी जी की इच्छा’
नईदिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नें संसद में मोदी सरकार के CAA की तारीफ़ की है व इसे महात्मा गांधी की इच्छा की पूर्ति कहा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नें CAA को लेकर आज बड़ा बयान दिया है। दरअसल आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में दोनों सदनों के संबोधन में CAA पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
राष्ट्रपति कोविंद नें CAA की तारीफ़ करते हुए कहा कि “मुझे खुशी है कि “संसद के दोनों सदनों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनाकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इच्छा को पूरा किया गया है।”
मुझे प्रसन्नता है कि संसद के दोनों सदनों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनाकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इच्छा को पूरा किया गया है। — राष्ट्रपति कोविन्द pic.twitter.com/e5Gm1tLthZ
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2020
आगे महात्मा गांधी के शब्दों में राष्ट्रपति नें कहा कि “विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि- “पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं। उन्हें सामान्य जीवन मुहैया कराना भारत सरकार का कर्तव्य है। विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि- “पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं। उन्हें सामान्य जीवन मुहैया कराना भारत सरकार का कर्तव्य है।”
इसके बाद राष्ट्रपति कोविन्द बोले कि “मेरी सरकार यह पुन: स्पष्ट करती है कि भारत में आस्था रखने वाले और भारत की नागरिकता लेने के इच्छुक दुनिया के सभी पंथों के व्यक्तियों के लिए जो प्रक्रियाएं पहले थीं, वे आज भी वैसी ही हैं।”
अंत में कहा कि “मैं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए, विश्व समुदाय से इसका संज्ञान लेने और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह करता हूं।”
हालांकि राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दलों नें शोर मचाना भी शुरू कर दिया। औऱ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण के बाद सेंट्रल हॉल में हंगामा थोड़ी देर चलता रहा।