‘ब्रजवासियों की इच्छा है योगी कृष्ण नगरी मथुरा से लड़ें चुनाव’: राज्यसभा सांसद का BJP अध्यक्ष को पत्र
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ओर जहाँ कह रहे हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, काशी में विश्वनाथ धाम तैयार हुआ तो मथुरा का विकास कैसे छूट जाएगा, तो वहीं मांग दूसरी ओर यह भी मांग उठने लगी है कि मुख्यमंत्री मथुरा से चुनाव लड़ें।
भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा से मुख्यमंत्री को चुनावी मैदान में उतारने वाली मांग को बल दिया है उत्तर प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने।
इस संदर्भ में राज्यसभा सांसद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र भी लिखा है।इस पत्र में वो कहते हैं, “प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कर्तत्व व चिन्तन से प्रदेश भर में भारी प्रतिष्ठा अर्जित की है और प्रदेश वासियों की चिन्तन की धारा ही बदल दी है।
“मुख्यमंत्री ने स्वयं ही अपनी ओर से घोषित किया कि पार्टी जहाँ से कहेगी मैं वहीं से चुनाव लहूँगा। बैसे तो प्रदेश की प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की इच्छा होगी कि योगी जी उनकी विधान सभा से चुनाव लड़ें। लेकिन ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि योगी जी भगवान श्रीकृष्ण जी की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें और यह पत्र मुझसे स्वयं भगवान श्रीकृष्ण जी ने लिखने के लिये प्रेरित किया है।”
आगे उन्होंने जेपी नड्डा से आग्रह कर कहा कि ब्रज क्षेत्र की जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ब्रज की पावन रज व सम्पूर्ण कलाधारी भगवान श्रीकृष्णजी की नगरी से प्रत्याशी घोषित करने पर विचार करें। इससे न केवल ब्रज की जनता को खुशी होगी बल्कि पूरे प्रदेश और देश की जनता को बेहद खुशी होगी।