‘आज गऱीबी में जी रहा है गांवों में ब्राह्मण समुदाय’- बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री
मुंबई : फ़िल्म निर्माता निदेशक विवेक अग्निहोत्री नें ब्राह्मणों की आर्थिक दुर्दशा को लेकर गम्भीर चिंता जताई है व उन्हें विशेष ध्यान देने की बात कही।
बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक व लेखक विवेक अग्निहोत्री नें ब्राह्मण समुदाय की आर्थिक स्थिति पर चिंता ज़ाहिर की है।
बॉलीवुड कलाकार विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं उन्होंने एक ट्वीट में ब्राह्मण समुदाय की गऱीबी की बात करते हुए कहा कि “आज, गाँवों में ब्राह्मण सबसे छोटे और सबसे गरीब समुदायों में से एक हैं।”
इसके बाद विवेक अग्निहोत्री नें भारत के ऐतिहासिक उतार चढ़ाव की विषम परिस्थितियों में भी के समुदाय के योगदान की तारीफ़ किया।
विवेक नें कहा कि “गरीबी के बावजूद जब सब कुछ ख़त्म हो रहा था उस समय ब्राह्मणों नें भारत को बहुत कुछ बनाए रखा है।”
इसके बाद अंत में बॉलीवुड कलाकार नें समाज की भलाई के लिए खास तौर पर विकास के लिए कहा कि “ब्राह्मणों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।”
Over 4-5k Brahmins were killed because of hate, if I am not wrong.
Today, Brahmins are smallest and one of the poorest communities in villages. Still Brahmins kept something about India alive when all was dying. They need special attention. https://t.co/BQ5ZwzFDu9
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 2, 2020