‘ब्राह्मण भी ग़रीब होते हैं लेकिन आरक्षण कभी नहीं माँगते’- राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी
नईदिल्ली : राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले ब्राह्मण ग़रीब होते हैं लेकिन कभी आरक्षण नहीं मांगते हैं।
भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी नें ब्राह्मणों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
मुस्लिमों द्वारा आरक्षण की मांगें किए जाने वाले एक सवाल पर स्वामी नें पूछा कि “मुस्लिम धर्मगुरुओं को यह बताना चाहिए कि 600 साल से भारत में शासक वर्ग होने के बावजूद मुस्लिम आज आरक्षण क्यों मांगते हैं ? क्या गरीबी की वजह से ?”
उन्होंने आरक्षण का उस प्रश्न जा जवाब हिंदू समाज में वर्ण व्यवस्था में ज्ञान व त्याग के कारण सबसे ऊपर आने वाले ब्राह्मण वर्ग से दिया।
: I had tweeted that Brahmins are those who are Gyani and Tyagi
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 17, 2019
स्वामी जी ने कहा “ब्राह्मण भी गरीब हैं, लेकिन आरक्षण की मांग कभी नहीं करते। क्योंकि उनको शासक वर्ग होने का अभिमान रहता है।”
Muslim clerics must explain why Muslims despite being a ruling class in India for 600 years, the community today asks for reservations? Because of poverty? Brahmins are also poor but never ask for reservations because of pride of having being ruling class
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 16, 2019
इसके बाद स्वामी नें हिंदू धर्म के अन्य वर्गों की आर्थिक व सामाजिक प्रभाव की बातें की।
उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा “क्षत्रियों के लिए भी यही होता है। वैश्य अमीर हैं। शूद्रों पर ब्रिटिश साम्राज्यवादी शासन के दौरान राजस्व संग्रह की जमींदारी प्रणाली के द्वारा क्रूरता से लागू किया गया था, क्योंकि उन्होंने झाँसी की रानी के नेतृत्व वाले विद्रोह में रानी की मदद की थी।”
Same goes for Kshatriyas. Vaish are rich. Shudras were brutally impoverished during the British imperialist rule by setting up Zamindari system of revenue collection [read RESET], because they helped Rani of Jhansi-led revolt
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 16, 2019
आगे स्वामी नें जाति प्रथा में आज के कुछ शोषित व दलित वर्गों पर कहा “क्योंकि वे कभी भी शासक वर्ग नहीं थे और उन्हें भारी अनादर का सामना करना पड़ा जिसके लिए उन्हें आरक्षण की आवश्यकता थी। आज शिक्षित दलित हमारे राष्ट्रपति हैं।”
Because they were never ruling classes and suffered great indignities for which they need reservations. Today educated SC is our President.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 16, 2019
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]