कुछ नया आया क्या

CAA के समर्थन में उतरे बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील, बोले- संवैधानिक है CAA क़ानून !

मुंबई : हाईकोर्ट के वकीलों नें CAA पर सरकार का समर्थन जताया है, कहा कि कानून हर तरह से वैध है।

संसद द्वारा लाए गए CAA पर लगभग 100 वकीलों नेें CAA के समर्थन में सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के बाहर मार्च निकाला। वकीलों ने कहा “हम सीएए का समर्थन करते हैं”।

वकीलों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” जैसे नारे लगाते हुए हाईकोर्ट के एक गेट से दूसरे गेट तक मार्च निकाला। उपस्थित वकीलों में वरिष्ठ वकील राम आप्टे, अधिवक्ता उदय वारुंजिकर, और सुभाष घाडगे और अंजलि हेलेकर, एडवोकेट्स एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया के सदस्य शामिल थे।

अधिवक्ता वारुनजिक्जिक ने कहा, “पूर्वानुमान है कि हर कानून संवैधानिक रूप से वैध है और CAA अपवाद नहीं है। जब तक किसी भी कानून को अमान्य घोषित नहीं किया जाता है तब तक कानून जारी रहेगा। और इसलिए हमने सीएए के समर्थन में एक मार्च निकाला।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button