बॉलीवुड में भी छिड़ी जातिगत आरक्षण पे बहस, एक्ट्रेस पायल बोलीं- ख़त्म हो आरक्षण !
मुंबई : बॉलीबुड एक्ट्रेस नें भी जातिगत आरक्षण पर सवाल उठाते हुए इसे ख़त्म करने की माँग की है।
कई फ़िल्मों और TV सीरियल्स में काम कर चुकी बॉलीबुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी नें वाल्मिकी जयंती पर एक बयान में आरक्षण ख़त्म करने के लिए कहा था।
पायल नें बयान में कहा था कि “रामायण वाल्मीकि ने लिखी और महाभारत वेदव्यास ने। दोनो दलित थे परंतु महर्षि बने अपने कर्मों से।”
इसके बाद उन्होंने दलित समाज को देश निर्माण में सक्रिय रूप से सकारात्मक पहल के जरिए देश निर्माण में जुड़ने की बात कही।
पायल नें कहा कि “दलित भाईओं और बहनो यह सच्चाई याद रखो और भारत को संगठित होने में मदद करो।”
उसके बाद पायल नें आज़ादी के बाद देश में कम चर्चा में रहने वाले दो विषयों यूनिफॉर्म सिविल कोड व जातिगत आरक्षण पर सवाल उठाया।
उन्होंने कहा कि “देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो और आरक्षण भी ख़त्म हो।”
रामायण वाल्मीकि ने लिखी और महाभारत वेदव्यास ने। दोनो दलित थे परंतु महऋषि बने अपने कर्मों से। दलित भाईओं और बहनो यह सच्चाई याद रखो और भारत को संगठित होने में मदद करो। #UniformCivilCode आरक्षण ख़त्म हो ? #payalrohatgi #MaharishiValmikiJayanti #valmikijayanti pic.twitter.com/QUWHQ2vqUt
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) October 13, 2019