मुंबई में गिराई जाएगी कंगना की ऑफिस, BMC अधिकारी बोले- मैडम की करतूत का नतीजा सबको भरना होगा- कंगना
मुंबई: शिवसेना बनाम कंगना के बाद अब ऑफिस गिराने की योजना का दावा किया गया है।
सुशान्त सिंह केस से मुंबई पीओके बयान के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत व शिवसेना के बीच तकरार कई गुना आगे बढ़ गई है। नए आरोप में कंगना ने कहा कि मुंबई स्थित उनकी ऑफ़िस को BMC द्वारा छापा मारा गया है व आने वाले कल में इसे ध्वस्त कर दिया जाएगा।
ऑफिस का वीडियो जारी कर कंगना ने कहा कि “ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत करके कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूँ मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है, आज वहाँ अचानक BMC के कुछ लोग आए हैं।”
आगे कंगना ने BMC अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि “उन्होंने जबरदस्ती मेरे दफ्तर पर सब कुछ नाप जोख किया, मेरे पड़ोसियों को भी परेशान किया। जब उन्होंने BMC के अधिकारियों को पीछे हटाया, तो उन्होंने कहा, “वो जो मैडम है उसकी करतूत का नतीजा सबको भरना होगा”।
आगे कंगना ने अवैध सम्पत्ति के आरोपों पर सफाई देकर कहा कि “मुझे कल सूचित किया गया है कि वे मेरी संपत्ति को ध्वस्त कर रहे हैं। मेरे पास सभी कागजात हैं, बीएमसी की अनुमति है, मेरी संपत्ति में कुछ भी अवैध नहीं है। बीएमसी को एक नोटिस के साथ अवैध निर्माण को दिखाने के लिए एक संरचना योजना भेजनी चाहिए। आज उन्होंने मेरे स्थान पर छापा मारा और कल बिना किसी नोटिस के वो पूरी संरचना को ध्वस्त करने जा रहे हैं।”
ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूँ मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है, आज वहाँ अचानक @mybmc के कुछ लोग आए हैं 🙂 pic.twitter.com/C7zGe8ZyGe
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020
हालांकि हरामखोर वाले बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना से माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि “यदि कंगना माफी मांगती हैं तो वो भी सोचेंगे।” जबकि फिर पलटवार करते हुए कंगना ने कहा कि “संजय राउत को भी अभिव्यक्ति की आजादी है मुझे भी है, और संजय राउत जी आप महाराष्ट्र नहीं हैं।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’