Falana Reportस्पेशल

भंडाफोड़: BJP विधायक ने बनाया SC-ST एक्ट को धंधा, 5 दर्जन से ऊपर लोगो पर अब तक लगा चुके है एक्ट

बाँदा: उत्तर प्रदेश के नरैनी विधानसभा से बीजेपी विधायक राजकरण कबीर द्वारा अपनी विधानसभा के सैकड़ो लोगो पर एससी एसटी एक्ट के तहत लोगो को फ़साने का मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक क्षेत्र में चल रहे अपने अवैध खनन व क्षेत्र में अपने खिलाफ बोलने वाले लोगो पर लम्बे अर्से से एससी एसटी एक्ट को ढाल की तरह प्रयोग कर रहे थे। जिससे परेशान लोगो ने हमारी टीम से संपर्क साधा।

हाल ही में एक ऐसे ही प्रकरण में विधायक ने प्रेम नगर के प्रधान राम दुलारे, करतल ग्राम प्रधान विद्यानंद, व 6 अन्य नामजद सहित 60 लोगो को एक साथ एससी एसटी एक्ट में फसा डाला है। घटना 6 अक्टूबर की है जब प्रेम नगर के प्रधान रामदुलारे जी हनुमान मंदिर में रामायण के पाठ के निमंत्रण में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जहां उन्हें मंदिर से महज 600 मीटर के पास विधायक के अवैध खनन के ट्रेक्टर व ट्रक रास्ते को जाम किये मिल गए।

प्रधान जी द्वारा उन्हें रास्ता देने की गुजारिश करी गयी जिसपर विधायक के भतीजे मनोज सहित उनके गनर योगेंद्र यादव व अन्य लोगो ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर विधायक के गुंडों ने अकेले पड़े प्रधान को मारना पीटना शुरू कर दिया जिसको रामायण से आते एक ग्रामीण ने देख लिया व मौके पर ग्रामीणों को बुला लिया। प्रधान को विधायक के भतीजे व गुंडों द्वारा पीटे जाने की खबर पाते ही सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसी प्रकार से उन्हें बचाया।

उस दिन मामला सुलझ जाने पर गाँव वालो ने ग्राम में चल रहे उनके अवैध खनन का विरोध किया। दरअसल विधायक के गुंडे जबरन खेतो में अवैध खनन करते है। वहीं विरोध करने पर किसानो को मारा पीटा व एससी एसटी एक्ट में फंसा दिया जाता है। ओबीसी बहुल इस गाँव में सबसे अधिक एससी एसटी एक्ट के मुक़दमे इसी वर्ग से आने वाले लोगो पर विधायक द्वारा दर्ज कराये जाते है।

खेतो में विधायक द्वारा कराया जा रहा अवैध खनन

अवैध खनन पर हमने गाँव के कई किसानो से बातचीत करी जिन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें कई बार इसके लिए जबरन मारा पीटा भी गया है। वहीं कई ऐसे लोगो से भी बात हुई जिन्हे विधायक की तरफ से फर्जी मुकदमो में आरोपी बना दिया गया है। ऐसे ही एक मजदुर ने हमें बताया कि वह लॉक डाउन के दौरान विधायक के अवैध खनन में मजदूरी करने गया जहां लगभग उसका 23 हज़ार रूपए विधायक का भतीजा काम करने के बाद देने से मना कर दिया। वहीं बाद में मारने पीटने के बाद फर्जी मुक़दमे में उसे व उसके साथी मजदूरों को फसा दिया।

6 तारीख को हुई प्रधान के साथ हुई इस घटना के बाद विधायक ने खुद थाने जा फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जिसमे उन्होंने मौके से हज़ारो किलोमीटर दूर लोगो को भी फसा डाला। नामजद किये गए छोटू राजपूत(लोधी) पिछले कई महीनो से सूरत में ही नौकरी कर रहा है।

विधायक द्वारा दर्ज कराई गई FIR

छोटू से हमने जब बातचीत की तो उसके मकान मालिक ने भी उसके पिछले कई महीनो से व घटना वाले दिन सूरत में ही रहने की बाते कही। वहीं छोटू ने हमें उस दिन अपनी कंपनी तक जाने वाली बस की टिकट भी उलब्ध कराई है। साथ ही जिस फैक्ट्री में वह कार्य करता है वहाँ भी उसके रहने की पुष्टि हुई है। ऐसे में हज़ारो किलोमीटर दूर रह रहे छोटू को भी इसमें विधायक ने स्वयं नामजद करा दिया।

मौके पर मौजूद रहे लोगो ने हमें बताया कि विधायक उस वक़्त घटनस्थल पर मौजूद ही नहीं थे। जबकि विधायक का भतीजा अपने गनर के साथ प्रधान को साइड मांगने भर से मारने पीटने लगे थे जिसको ग्रामीणों ने पहुंचकर बचाया था। जिससे तमतमाए विधायक ने 8 लोगो को नामजद करते हुए करीब 60 लोगो पर एक साथ एससी एसटी एक्ट लगवा दिया। वहीं विधायक ने प्रधान राम दुलारे पर उनके ऊपर फायरिंग करने के भी बेबुनियाद आरोप भी मढ़े जिसे मौके पर मौजूद लोगो ने नकार दिया। ग्रामीणों के अनुसार प्रधान निहत्थे थे व फायरिंग विधायक के गनर द्वारा की गयी थी।

पुलिस ने बिना जांच भेजा आरोपियों को जेल
विधायक राजकरण कबीर की फर्जी तहरीर पर तुरंत कार्यवाई करते हुए पुलिस ने प्रेमपुर प्रधान को चंद घंटो में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिससे गाँव के लोगो में आक्रोश है। वहीं अन्य आरोपियों में दो छात्रों को भी फसा दिया गया है। जोकि उस समय घटना से दूर अपने घर पर ही थे। विधायक ने अपनी FIR में लिखवाया कि छोटू(जोकि कई महीनो से सूरत में है) ने उन्हें जातिसूचक गालिया देते हुए 5 लाख गुंडा टैक्स मांगा व जान से मारने की धमकी भी दी।

विधायक ने साथ ही लिखा कि छोटू राजपूत(लोधी) को वह निजी तौर पर जानते है। जबकि हमारी छानबीन में सभी बाते पूर्णतः फर्जी मिली। वहीं रामबिहारी, जगप्रसाद, जोहरी सही कई अन्य जिनका नाम तक FIR में दर्ज नहीं था उनको भी पुलिस ने गिरतार कर जेल भेज दिया है।

विधायक राजकरण कबीर कराते है अवैध खनन, विरोध करने पर गुंडे पीटते व फर्जी मुक़दमे में है फसाते
कई किसानो ने हमें बताया कि विधायक का भतीजा मनोज व उसके गुंडे गाँव में खेतो में अवैध खनन करते है। जिसका विरोध करने पर उन्हें मारा पीटा भी जाता है। ऐसे ही कछारपुर ग्राम के एक किसान बबलू सरदार ने हमें बताया कि कैसे उसकी पत्नी को रात 11 बजे अवैध खनन का विरोध करने पर विधायक का भतीजा व गुंडे उठा ले गए थे। दरअसल विधायक का भतीजा मनोज अवैध खनन में प्रयोग लाये जाने वाले ट्रको को उसके खेत से जबरन निकाल कर ले जा रहा था। जिसमे फसल कटनी बाकी थी। ट्रको को खड़ी फसल के ऊपर से ले जाए जाने का जब विरोध किसान बबलू ने किया तो उसे मारा पीटा गया। जबरन ट्रक निकाले जाने से बबलू का करीब 40 से 45 हज़ार का नुकसान हो गया।

अवैध खनन करके जाते विधायक के ट्रेक्टर

वहीं रात में 11 कब्जे जबरन उसकी पत्नी को उठा कर मनोज ले गया था। जिसकी सुचना पाते ही बबलू ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। उन्होंने उसकी पत्नी को तो छोड़ दिया लेकिन बबलू को पकड़कर अपने फार्म हाउस ले गए। फार्म हाउस में मनोज ने बबलू की बुरी तरह पिटाई करी व जबरन शराब पिलाने लगे। वहीं देर रात में दरोगा को फ़ोन कर उसे थाने भिजवा दिया व थाने में भी उससे मारपीट करी गयी थी।

बबलू सरदार द्वारा घटित घटना का सत्यापन
विधायक के भतीजे मनोज द्वारा बबलू सरदार की खड़ी फसल के ऊपर से जबरन निकाला गया ट्रक

जिसकी शिकायत बबलू ने प्रधान मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक करी लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। वहीं विधायक के पास जाकर जब इस घटना की शिकायत करी गयी तो MLA राजकरण ने कहा कि सही हुआ बस तुमको मार पीट के छोड़ दिया वर्ना उस दिन मेरा भतीजा तुम्हे जान से मारने वाला थे।

दरअसल ऐसे दर्जनों किसानो ने हमें अपनी आपबीती बताई जिनके खेतो में अवैध खनन कर मिट्टी व बालू को जबरन निकाला जाता है। वहीं विरोध करने पर मारा पीटा और फर्जी एससी एसटी एक्ट में फसवा दिया जाता है।

विधायक राजकरण कबीर द्वारा सैकड़ो लोगो पर फर्जी एससी एसटी एक्ट दर्ज कराना यह दर्शाता है कि किस तरह आम लोगो को विधायक जैसे लोग भी परेशान करने के लिए धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे है।


Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button