चल चित्र

‘तांडव’ में हिंदू देवताओं के अपमान से बढ़ी सैफ अली खान की मुश्किलें, BJP MLA ने कराई FIR

मुंबई: हाल में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव का पूरे देश में जमकर विरोध हो रहा है।

इसी कड़ी में आज रविवार को मुंबई में बीजेपी विधायक राम कदम ने हिंदू देवताओं का अपमान करने के आरोप में घाटकोपर पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज तांडव के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा कि “वेब श्रृंखला के अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।” उन्होंने इन पर आईपीसी की धारा 295A, आईटी एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है।

लिखित शिकायत करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रामकदम ने बताया कि पुलिस ने उन्हें इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है साथ ही फिल्म से जुड़े कलाकार निर्माता और निर्देशक को समन जारी कर पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाने की बात कही है।

इसके पहले राम कदम ने कहा था कि आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है। ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज ‘तांडव’ है। सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सिरीज़ का हिस्सा है जो हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुचाता है।

उन्होंने कहा था कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सिरीज़ से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा। एक्टर जीशान अयूब को माफ़ी मांगना होगा। जब तक जरूरी बदलाव नही होते तब तक तांडव का बहिष्कार किया जाएगा।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button