ब्राह्मण विरोधी बयान से घिरे कांग्रेसी उदितराज, BJP नेता नें कार्रवाई की उठाई माँग !
नईदिल्ली : ब्राह्मण विरोधी बयान पर कांग्रेस नेता उदितराज के खिलाफ अब BJP नेता नें भी मोर्चा खोल दिया है।
कांग्रेस नेता उदितराज द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ दिया गया बयान अब तूल पकड़ चुका है। इसी कड़ी में विरोध के बीच दिल्ली भाजपा के सोशल मीडिया हेड पुनीत अग्रवाल ने भी मुद्दा उठाया है। पुनीत नें कांग्रेस नेता उदितराज के बयान पर कार्रवाई की मांग करते हुए शासन प्रशासन पर कटाक्ष भी किया है।
पुनीत नें उदितराज के बयानों को शेयर करते हुए पूछा कि “मिलोर्ड, कोई ऐक्ट इनपर भी लागू होता है, या सब हमारे लिए ही बनाए हो ?”
मिलोर्ड, कोई ऐक्ट इनपर भी लागू होता है या सब हमारे लिए ही बनाए हो ? pic.twitter.com/GSVHUINhiO
— Punit Agarwal (@Punitspeaks) April 25, 2020
आपको बता दें कि पूर्व सांसद उदितराज जोकि वर्तमान में कांग्रेस के आधिकारिक राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, वो एक दलित संगठन चलाते हैं। इस संगठन का नाम है अखिल भारतीय परिसंघ (All India Parisangh) और इस संगठन के आधिकारिक सोशल मीडिया के अकाउंट से अक्सर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ घृणास्पद टिप्पणी की जाती रही है।
जिसका ताजा उदाहरण है कल पत्रकार अर्नब गोस्वामी के विवाद से जोड़ते हुए उदितराज के संगठन नें पूरे ब्राह्मण समुदाय के ख़िलाफ़ भड़काऊ टिप्पणी की। उदित राज के संगठन नें ट्वीट किया था कि “इतना नीचे कोई ब्राहमण ही गिर सकता है, जितना अर्णव गोस्वामी गिरा है” !
इसको लेकर अब राजस्थान के बीकानेर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता व NGO चलाने वाले संपत सारस्वत नें सायबर अपराध के लिए FIR दर्ज कराई है। मुकदमा दायर कर शिकायत में बताया गया कि “उदितराज ब्राह्मणों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं, और हमेशा असामाजिक, गैर कानूनी व अशोभनीय बयान देते हैं।”
उदितराज के खिलाफ दायर सायबर कंप्लेन ऑनलाइन, सोशल मीडिया व भड़काऊ बयान श्रेणी में है। हालांकि विरोध के स्वर उठते ही ये बयान डिलीट कर दिया गया था। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने वायरल कर दिया।
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】
इससे बडा नीच कौन होगा हो कितने घाट का पानी पिया है पता नही । जीभ गल जायेगी। तड़प रहा है अब मर जायेगा कभी इस जीवन में मन्त्री नहीं बनेगा । ब्रम्हणो से जलन में जल जायेगा ।