BMC ने तोड़ा कंगना का ऑफिस, BJP नेता ने CM उद्धव को बाबर सरकार बता भेजी चूड़ियां
नई दिल्ली: शिवसेना बनाम कंगना के बीच ऑफिस तोड़ने पर भाजपा नेता ने ये कदम उठाया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई पहुंचने वाली हैं। इसके लिए वो मंडी स्थित अपने पैतृक घर से रवाना हो चुकी हैं। अभिनेत्री ने पहले ही कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई जा रही हैं। कंगना के मुंबई को लेकर दिए गए बयान के बीच, कंगना के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी की जेसीबी चल गई है। बीएमसी अधिकारियों द्वारा अभिनेत्री का दफ्तर तोड़ा गया है।
इसी घटनाक्रम के बीच भाजपा नेता व दिल्ली प्रदेशप्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए चूड़ियां भेज दी हैं। एक बयान में बग्गा ने कहा कि “उद्धव ठाकरे द्वारा कंगना रनौत की ऑफिस को ध्वस्त करने का अवैध आदेश देने के लिए उनके लिए चूड़ियां ऑर्डर की। उधव जी इसे पहनें।”
Ordered Bangles for Uddhav Thackrey @officeofut after his Illegal order to demolish @KanganaTeam Office. Udhaav Wear this pls pic.twitter.com/1TcqczIF99
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) September 9, 2020
वहीं बग्गा ने कंगना की ऑफिस पर कार्रवाई पर भड़कते हुए कहा कि “नीच बाबर को अपनी सरकार की उल्टी गिनती शुरू कर देनी चाहिए। नीच बाबर ये हतोड़ा कंगना के बंगले पर नही अपनी सरकार पर चला रहा है।”
नीच बाबर को अपनी सरकार की उल्टी गिनती शुरू कर देनी चाहिए । नीच बाबर ये हतोड़ा कंगना के बंगले पर नही अपनी सरकार पर चला रहा है । https://t.co/2pI3VowxTf
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) September 9, 2020
तोड़फोड़ पर BMC को झटका:
दूसरी तरफ, कंगना के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत की संपत्ति पर BMC की तोड़फोड़ पर रोक लगा दी। कोर्ट ने BMC को अभिनेत्री की याचिका पर जवाब दाखिल करने को भी कहा है।
कार्रवाई को महिला आयोग ने बताया लोकतंत्र की हत्या:
उधर कंगना पर बदले की कार्रवाई को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी BMC की आलोचना की है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि “आपने एक महिला के घर को तब तोड़ दिया जब वह वहाँ है भी नहीं ।”
You broke a woman’s home when she is not even there @mybmc you were not even aware that it’s illegal till 2 days back, surely you could have waited for few hours. #deathofdemocracy
— Rekha Sharma (@sharmarekha) September 9, 2020
उधर कंगना ने कार्रवाई को लेकर बाबर की सेना व पाकिस्तान कहा है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’