मोदी 2.0 में सवर्ण मंत्रियों का रहेगा दबदबा, शपथ लेने वाले 57 मंत्रियों में से 32 मंत्री सवर्ण…!
58 सांसदों नें मोदी 2.0 में मंत्री पद की ली शपथ, सोशल इंजीनियरिंग के तहत बांटे गए मंत्रालय
नईदिल्ली : मोदी 2.0 में 55% सवर्णों को मंत्रीमंडल में शामिल कर बीजेपी नें अपने कोर वोटरों को बीजेपी के पाले में बने रहने के लिए बड़ा कदम लिया है |
टाईम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 30 मई को शपथ लेने वाले 58 मंत्रियों में से 32 सवर्ण जाति से आते हैं | इनमें से 24 में से 9 ब्राह्मण व 3 ठाकुर जाति के सांसदों को केंद्रीय मंत्री का दर्जा दिया गया है | लेकिन TOI की इस रिपोर्ट को आज ट्वीट किया गया जिसमें लोगों नें इस फ़ैसले पर अलग अलग राय रखी कुछ लोगों नें कहा कि यहाँ काम के अनुसार पड़ मिलते हैं, कुछ लोगों नें कहा यहाँ सवर्णों को ही नहीं बल्कि SC-ST-OBC के सहित सभी जाति धर्मों को भी जगह दी गई है |
इस रिपोर्ट में उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में ठाकुर समुदाय से आने वाले योगी आदित्यनाथ को राज्य का CM बनाए जाने से ब्राह्मणों में उत्पन्न नाराजगी को भी बताया गया है | इसमें ये भी कहा गया है कि इसो दूर करने के लिए यूपी BJP प्रभारी महेंद्र नाथ पाण्डेय को केन्द्रीय मंत्री का दर्जा दिया गया है |
30 मई को कुल 58 मंत्रियों नें पद व गोपनीयता की शपथ ली जिसमें 24 को केन्द्रीय, 9 को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बाकी को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है |
इसमें सभी समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व देने के लिए 58 में से 32 सवर्ण, 13 ओबीसी, 6 अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जनजाति, 1 मुस्लिम, 1 पारसी को मंत्रालय दिए गए हैं इसे कुछ लोग मोदी 2.0 की सोशल इंजीनियरिंग मानते हैं |
Upper caste get big chunk of ministerial berths https://t.co/D4x3Jpw8MO pic.twitter.com/pap6A850Ew
— Times of India (@timesofindia) May 30, 2019