छत्तीसगढ़ में दलितों को आबादी के अनुपात में आरक्षण देगी कांग्रेस, 70% की सीमा हो सकती है पार
रायपुर (CG) : SC को राज्य में उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जाएगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को ये बात बोली ।
भूपेश बघेल ने यह घोषणा छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि के अवसर पर की। उन्होंने कहा “2012 में जब भाजपा सत्ता में थी तब एससी के लिए कोटा 16% से घटाकर 12% कर दिया गया था। राज्य में लगभग 12.8% आबादी वाले SC, वर्तमान में 12% आरक्षण प्राप्त कर रहे हैं और आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने की मांग है।”
श्री बघेल ने कहा, “अनुसूचित जातियों को राज्य में उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण प्रदान किया जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि “सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली गिरौदपुरी धाम के विकास के लिए हर संभव सहायता की जाएगी।”
छत्तीसगढ़ में बहुसंख्यक एससी सतनामी संप्रदाय का अनुसरण करते हैं, जिसकी स्थापना बाबा गुरु घासीदास ने की थी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले SC को 12%, ST को 32%, OBC को 14% आरक्षण मिलता था । बाद में केंद्र सरकार का 10% EWS आरक्षण आया और कुल आरक्षण 68% हो गया है यदि पहले की तरह ही SC को 16% आरक्षण मिलता है तो आरक्षण 68 से बढ़कर 70 पार यानी लगभग 72% हो सकता है। हालांकि भूपेश बघेल यदि आबादी के हिसाब से आरक्षण देने की बात कर रहे हैं तो हो सकता है कि 24% कर दें । लेकिन ये अटकलें हैं अब देखना है कि आरक्षण बढ़ता है तो कितने प्रतिशत बढ़ता है।
Chhattisgarh SC community will be given reservation in proportion with their population: CM
(report by @bisani01)https://t.co/yoJbxSD9QD pic.twitter.com/awX42lVKM6
— Hindustan Times (@htTweets) August 11, 2019