‘गरीब परिवार से था, जिसको लेकर मुझे अपनी जाति ‘शुक्ला’ तक बदलनी पड़ी’: भोजपुरी एक्टर रवि किशन का खुलासा
गोरखपुर (UP): सुशान्त केस के बीच भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बड़ा खुलासा किया है।
सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के साथ ही बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजूपत की मौत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। इस निर्णय का भोजपुरी फिल्म स्टार और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने भी स्वागत किया है।
बॉलीवुड में सुशांत केस के बाद नेपोटिज्म पर बहसें शुरू हुई जिसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तो पूरी इंडस्ट्री को अकेले ही एक्सपोज करने का काम किया। जबकि अब एक उम्दा भोजपुरी स्टार रवि किशन ने तो गरीबी व ब्राह्मण समुदाय में लगाने वाली शुक्ला जाति को इसी नेपोटिज्म के कारण हटाने की घटना का खुलासा किया है।
दरअसल राष्ट्रीय मीडिया चैनल न्यूज 18 को दिए एक साक्षात्कार में रवि किशन ने कहा कि “आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश देकर एक ऐतिहासिक फैसला दिया है। यह एक परिवार की खुशी नहीं, बल्कि पूरे देश की खुशी का दिन है।
रवि किशन ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए अपनी जाति को नाम से हटाने की पीड़ा भी सार्वजनिक की। उन्होंने साफ कहा कि नेपोटिज्म के कारण ही उन्हें अपना शुक्ला सरनेम हटाना पड़ा था।
रवि किशन ने कहा कि “मैंने नेपोटिज्म के कारण बहुत कुछ खोया है, मुंबई में मुझे तो अपना सरनेम भी चेंज करना पड़ा था, मुंबई में नेपोटिज्म बुरी तरीके से हावी है। जब मैं इस इंडस्ट्री में आया तो मुझे पैसे कमाने थे, अपने मां-बाप का सपना पूरा करना था। एक गरीब परिवार का लड़का था, जिसको लेकर मुझे अपना सरनेम तक चेंज करना पड़ा।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’