Uncategorized

अंतिम मैच के लिए टीम में नए चेहरों की एंट्री, 3 फ्रंटलाइन गेंदबाज फ़रमाएंगे आराम

घोषित टीम में कुलदीप, उमेश और बुमराह की जगह आईपीएल व घरेलू मैचों में जलवा बिखेरने वाले युवा सितारों को मिला मौका

नईदिल्ली : वर्तमान में भारत और विंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है | इसमें भारत पहले ही दो मैचों को जीतकर सीरीज हथिया चुका है | कोलकाता में खेले गए मैच को 5 विकेट और लखनऊ के नए नवेले स्टेडियम में खेले गए मैच को भारत ने 71 रनों से जीता था | अब सिरीज का तीसरा और अंतिम मैच चेन्नई में 11 नवंबर को खेला जाना है | शुरुआती दो मैचों को फतह कर चुकी टीम के हौंसले अब 7वें आसमान पर होंगे ऐसे में आख़िरी मैच को भी जीतकर टीम सीरीज में मेहमानों का सूपड़ा साफ करना चाहेगी |

bcci

अंतिम T-20 मैच के लिए टीम में बड़े फेरबदल :


जैसा कि भारत सीरीज पहले ही जीत चुका है ऐसे में टीम ने आख़िरी मैच में अपने युवा खिलाड़ियों को भी आजमाने का फैसला किया है | इसी कारण से शुक्रवार को घोषित टीम में कई बड़े चेहरों को आराम फरमाने के लिए कहा गया है और उनकी जगह इसमें कई नए चेहरों को जगह दी गई है |

bcci

टीम के दो तेज गेंदबाज उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया है | जबकि इनकी जगह पर टीम में तीन नए चेहरे आए हैं | आईपीएल और घरेलू मैचों में जलवा बिखेर रहे तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और होनहार युवा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के साथ एक दूसरे स्पिनर शाहबाज़ नदीम को टीम में एंट्री मिली है |

फिटनेस पे निगाहें, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पे निशाना :

बीसीसीआई द्वारा जारी टीम में जिन खिलाड़ियों को आराम दिया गया उसका खास कारण भी बताया गया है | चयनकर्ताओं की मानें तो इसी महीने भारत ऑस्ट्रेलिया टीम का दौरा करने वाला है जो कि एक काफी लंबा द्वारा होगा | इसी को ध्यान में रखते हुए टीम की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले 3 मुख्य गेदबाजों को आराम फरमाने के लिए कहा गया है | ताकि ये खिलाड़ी आने वाले इस दौरे में पूरी तरह से फिट रहें |

jagran pic file

अंतिम मैच के लिए टीम इनमें से : 

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), के एल राहुल, मनीष पाण्डेय, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यजुवेन्द्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ नदीम, खलील अहमद व सिद्धार्थ कौल |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button