फलाने की पसंद
आयुष्मान खुराना को 100 करोड़ की “बधाई हो” !
आजकल बॉलीवुड में फिल्म निर्माता-निर्देशको के बीच एक धारणा बनी हुई है कि लोग अपने आप को ही परदे पर देखना चाहते हैं '
नई दिल्ली : आजकल कम बजट में छोटे शहरों की पृष्ठभूमि पर आधारित मध्यमवर्गीय परिवारों की कहानियों पर खूब फिल्में बनाई जा रही हैं और इन फिल्मों को ना केवल दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है बल्कि बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर भी इस तरह की फिल्में खूब कमाल दिखा रही है| फिलहाल हम इस तरह है कि फिल्मों के सर्वे-सर्वो आनंद एल राय को कह सकते हैं जिन्होंने ‘तनु वेड्स मनु’ सीरीज और ‘रांझणा’ जैसी फिल्में बनाई है जो सुपरहिट रही !
अभी इस कड़ी में आयुष्मान खुराना की नई फिल्म बधाई हो का भी नाम जुड़ गया है यह आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है आयुष्मान खुराना की यह फिल्म एक मां के प्रौढ़ावस्था में दुबारा मां बनने पर बनी परिस्थितियों से उपजे उम्र की कहानी है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है|
अब तक मिली बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म नई 100.10 करोड़ का व्यवसाय कर लिया है लेकिन दीपावली के बाद आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की रिलीज होने के कारण इसकी रफ्तार रुक सकती है !
फिल्म में आयुष्मान खुराना के माता-पिता बने नीना गुप्ता और गजराज राव के काम को भी काफी सराहा गया है, फिल्म को अमित रविंद्र नाथ शर्मा ने निर्देशित किया है|
written by: rakesh kumar