ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ने RSS के सेवा कार्यों की तारीफ की है, नागपुर पहुंच की संघ प्रमुख से मुलाकात
नागपुर: आरएसएस के कोरोना काल में सेवा कार्यों से विदेश राजदूत भी प्रभावित हुए हैं। जिसके कारण संघ प्रमुख से राजदूत ने मुलाकात की है।
दर असल कोरोना काल में आरएसएस के सेवा कार्यों से आस्ट्रेलिया के भारत में हाई कमिश्नर Barry O’Farrell AO इस कदर प्रभावित हुए कि वह सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट करने संघ मुख्यालय पहुंच गए। उन्होंने संगठन के सेवा कार्यों की जमकर तारीफ की।
मुलाकात के बाद आस्ट्रेलियाई राजदूत दिए एक बयान में कहा कि “COVID19 के दौरान RSS सक्रिय रूप से समुदाय की मदद करता रहा है। मैंने सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत से मुलाकात की, जिन्होंने इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान संगठन द्वारा भारत में अपनाए गए राहत उपायों को साझा किया।”
वहीं कोरोना काल में संघ के कार्यों की तारीफ करते हुए संघ प्रमुख भागवत ने पिछले दिनों एक बैठक में कहा था कि देश को आगे बढ़ाने और जनता के दुख दर्द दूर करने के लिए संघ हमेशा आगे रहा है।
मोहनराव भागवत ने कहा था कि वर्तमान में विश्व के साथ-साथ अपना देश भी कोरोना की चपेट में आया हुआ है। अभी तक संघ ने कोरोना काल में देश वासियों की हरसंभव मदद की है। संघ को इसी तरह भविष्य में भी कार्य करना है।