अफ़ग़ानिस्तान में यूनिवर्सिटी में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया, बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां दागी, 19 की मौत
काबुल: सोमवार को कम से कम 19 लोग मारे गए हैं, जब आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के मुख्य विश्वविद्यालयों में से एक में क्रूर, घंटों तक हमला कर दिया।
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान भर में हिंसा बढ़ने के कारण काबुल विश्वविद्यालय पर हमला दो सप्ताह से कम समय में दूसरी बार हुआ जब राजधानी में एक शैक्षणिक संस्थान को निशाना बनाया गया।
बचे लोगों ने उस घटना के बाद के भयानक दृश्यों का वर्णन किया जो सुबह 11:00 बजे (0530 GMT) के आसपास सामने आया जब एक आत्मघाती हमलावर ने परिसर के अंदर खुद को उड़ा लिया। दो बंदूकधारियों ने तब गोलीबारी शुरू की, जब सैकड़ों छात्रों को भागते हुए परिसर की दीवारों की ओर छिपने लगे।
23 वर्षीय छात्र, फ्राउडून अहमदी ने एएफपी को बताया कि जब आतंकी विश्वविद्यालय में गोलाबारी कर रहा था तब वह कक्षा में था।
अहमदी ने कहा, “हम बहुत डरे हुए थे और हमें लगा कि यह हमारे जीवन का आखिरी दिन हो सकता है … लड़के और लड़कियां मदद के लिए चिल्ला रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे और रो रहे थे।” हमले की जिम्मेदारी अफ़ग़ानिस्तान के ही इस्लामिक संगठन ने ही ली है।
Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’