अंतरराष्ट्रीय संबंध
पाकिस्तान में नहीं थम रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, मशहूर सिख हकीम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
पेशावर: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर ज्यादाततियाँ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब यहां एक मशहूर सिख हकीम की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है।
गुरुवार को पेशावर के चारसड्डा रोड पर अज्ञात हमलावरों ने सिख समुदाय के हकीम सतनाम सिंह (चिकित्सक) की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, हमलावर सतनाम सिंह के क्लिनिक में घुस गए और उन्हें चार गोलियां मारी। घायल अवस्था में उन्हें प्रांतीय राजधानी के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से राजधानी शहर के पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) पेशावर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी भी कर दी है।
मृतक हसनाबदल इलाके के रहने वाले थे और शहर में पारंपरिक चिकित्सा का एक लोकप्रिय क्लिनिक ‘दर्मंदर दवाखाना’ चलाते थे।