चल चित्र
‘अंगूरी भाभी’ नें CAA का किया समर्थन, कहा- दवा डालने से कीड़े बिलबिलाए यानी दवा ठीक है !
मुंबई : भाभी जी घर पर हैं वाली अंगूरी भाभी नें NRC व CAA दोनों को समर्थन किया और कहा ये धर्म नहीं देश की बात है।
CAA व NRC वाला बवाल अभी ख़त्म नहीं हुआ है लोग लगातार इसके ख़िलाफ़ व विरोध में बयानबाजी व सडक़बाजी कर रहे हैं।
बॉलीबुड के सितारे भी इसी सियासी ड्रामे में अपनी मकाँ रोशन कर रहे हैं। जैसे कि कुछ इसको देश के संविधान के ख़िलाफ़ बता रहे हैं तो कुछ देश के सुरक्षा के लिए कानून को जरूरी बता रहे हैं।
इसी कड़ी में बॉलीबुड की अदाकारा, जिन्हें आप लोकप्रिय TV सीरियल “भाभी जी घर पर हैं” में देखते हैं, अंगूरी भाभी, उन्होंने CAA और NRC दोनों का समर्थन किया है।
आपको बता दें कि “अंगूरी भाभी’ का असली नाम शुभांगी आत्रे है और उन्होंने समर्थन अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए दिया है। आपको बता दें शुभांगी को पिछले साल 2018 में ही बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवार्ड मिला था।
उन्होंने CAA व NRC के समर्थन की बात करते हुए टिप्पणी की कि “अगर दवा डालने से कीड़े बिलबिलाते हुए बाहर निकल आये तो इसका मतलब दवा बिल्कुल ठीक है।”
इसके आगे अंगूरी भाभी उर्फ़ शुभांगी आत्रे नें जोड़ते हुए कहा “ये किसी धर्म की बात नहीं है, मेरे देश की बात है, मेरा भारत और इसकी सुरक्षा। और एक भारतीय होने के नाते, मैं इसके बारे में गंभीर हूं, जय हिंद।”
अगर दवा डालने से कीड़े बिलबिलाते हुए बाहर निकल आये तो इसका मतलब दवा बिल्कुल ठीक है।।
I support CAB and NRC— Shubhangi Atre (@ShubhangiAtre) December 26, 2019
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]