‘जिस बॉलीवुड ने पाखंडी ब्राह्मण व दुराचारी ठाकुर कहानियां गढ़ी वो ड्रग कवरेज से बेचैन’- एंकर स्वेता सिंह
मुंबई: बॉलीवुड में ड्रग माफिया बहस को लेकर मशहूर एंकर ने इंडस्ट्री पर तल्ख़ टिप्पणी की है।
बॉलीवुड में उठे ड्रग माफिया की चपेट में अब दीपिका पादुकोण जैसे सितारों का नाम आ चुका है। जिसको लेकर अब आम लोगों में भी बॉलीवुड की चमकती दुनिया के परिदृश्य पर भी छीटें पड़ रहे हैं। तो देश का बुद्धजीवी वर्ग में इन सितारों के करतूतों पर सवाल खड़े करने के मौके मिल गए हैं।
इसी कड़ी में आजतक की सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर स्वेता सिंह ने भी बॉलीवुड में ड्रग माफिया की डिबेट का समर्थन कर उनके ही पूर्व के बनाए विमर्श से कटाक्ष किया है।
एंकर स्वेता ने कहा कि “जिस बॉलीवुड ने दशकों तक ‘सूदखोर बनिया’ ‘दुराचारी ठाकुर’ ‘पाखंडी ब्राह्मण’ जैसे अनगिनत कहानियां गढ़ी। उसे चंद दिनों के ड्रग वाले कवरेज से इसलिए बेचैनी हो रही है क्योंकि इमेज ख़राब हो रहा है।”
जिस बॉलीवुड ने दशकों तक ‘सूदखोर बनिया’ ‘दुराचारी ठाकुर’ ‘पाखंडी ब्राह्मण’ जैसे अनगिनत नैरेटिव गढ़े। उसे चंद दिनों के ड्रग वाले कवरेज से इसलिए बेचैनी हो रही है क्योंकि इमेज ख़राब हो रहा है।
— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) September 25, 2020
इसके बाद उन्होंने दीपिका की फ़िल्म पद्मावत को लेकर कटाक्ष कर कहा कि ‘मेथड’ ऐक्टिंग के नाम पर ड्रग्स तक लेंगे। और ऐतिहासिक फ़िल्म बनाने के नाम पे तथ्य छोड़ नैरेटिव पर ध्यान देंगे। मेवाड़ की वीर रानी पद्मावती के किरदार में नक़ली रंग भरने की जगह, सच्चे विश्वास से उनकी जीवन से कुछ सीखा होता, तो आज का सच ये न होता।”
गौरतलब है कि NCB ने मुंबई में ड्रग केस को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर को समन जारी कर पूछताछ के लिए एक बुलाया है। उधर सुशान्त केस में जांच कर रही CBI भी इसपर जल्द निष्कर्ष निकाल कर आधिकारिक बयान दे सकती है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’