CAA के समर्थन में उतरे आनंद महिंद्रा, बताया- US ला चुका गैरमुस्लिमों को नागरिकता देने का एक्ट !
CAA को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है जिसमें राजनीति से हटकर बॉलीवुड, धर्म आध्यात्म से संबंधित लोग इस पर अपनी राय रख रहे हैं इसी बीच उद्योग जगत से जुड़े लोग भी कानून पर खुलकर सामने आए हैं।
आगे आनंद महिंद्रा नें कहा कि “दुनिया का हर देश अपनी सीमाओं को प्रबंधित कर रहा जो भारत भी कर रहा है। और भारत में CAA की तरह अमरीका भी अपने देश में ‘लाउटनवर्ग एक्ट’ लाया था।”
Anand Mahindra supports CAA. #ReadyToMoveIn
pic.twitter.com/mdIjh0kI8o— Narendra Modi fan (@narendramodi177) January 23, 2020
आपको अमरीका के लाउटनवर्ग एक्ट के बारे में जानकारी दे दें कि ये एक्ट भारत के CAA से मिलता जुलता है। 1989-90 में US सीनेटर द्वारा लाए गए एक्ट में मुख्यतः पहले सोवियत रूस से प्रताड़ित समूह बाद में 2004 के संशोधन में ईरान के प्रताड़ित समूहों को अमरीका की नागरिकता देने का प्रावधान था।