फलाने की पसंद

एक फेसबुकिया पोस्ट से लोटपोट हुए महिंद्रा कंपनी के मालिक

महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा नें अपने ट्विटर हैंडल से साझा की सोशल मीडिया में दिन रात चलने वाली अंग्रेजी की एक तस्वीर

नई दिल्ली : हर चीज जोआपको मजेदार दिखे वह जरूरी नहीं कि वह मजाक के लिए ही हो | ऐसी कुछ चीजें हमारे सामने से गुजर जाती हैं जिसे हम लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं |

सोशल मीडिया के इस दौर में हमारे पास सुबह से लेकर सोने के वक़्त तक हजारों पोस्ट फेसबुक, टि्वटर व व्हाट्सएप आदि के माध्यम से आती हैं | उनमें से किसी-किसी में बहुत बड़ी गहराई छिपी होती है तो कुछ जोक सपाट के लिए होते हैं |

आनंद महिंद्रा को भा गई फेसबुकिया फोटो :

जब व्यक्ति घर से निकलता है तो कई चीजें सामने से गुजर जाती हैं जो हमारे लिए कभी-कभी शुभ कामों का कारण भी बन जाती हैं, व्यक्ति उससे ऊर्जावान भी होता है |

ऐसा ही कुछ देश के बड़े उद्योगपति में से एक व महिंद्रा कंपनी के मालिक श्री आनंद महिंद्रा के साथ भी हुआ उन्होंने अपने अधिकारी टि्वटर हैंडल से एक फेसबुकिया पोस्ट साझा की |

इसमें उन्होंने सप्ताह के सकारात्मक शुरुआत को मुस्कुराहटों के साथ शुरू करने की बात कही | साथ ही उसके दूसरे पक्ष यानी अंग्रेजी भाषा के भारतीयकरण के मजाकिया अंदाज को भी इशारों ही इशारों में सराहा भी  |

“इंग्लिश स्पीकना सीखें” पोस्ट मानें कि सोशल मीडिया की बकैती :

असल में इंग्लिश स्पीकना सीखें सोशल मीडिया का जोक है जिसे लोग फेसबुक, व्हाट्सअप्प, ट्विटर में कई दिनों से लगातार दौड़ा दौड़ाकर चला रहे हैं |

हालांकि इस तस्वीर का अंदाज भी कुछ ऐसा है जिससे झलकता है कि कोई कोचिंग संस्थान अंग्रेजी सीखने वालों को आकर्षित करके बुलाना चाहता है लेकिन उसनें अंग्रेजी कोचिंग का प्रचार हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में एक ही शब्द में किया जोकि व्याकरण के हिसाब से गलत है |

और इस गलती पर नजर उनकी पड़ी जो सोशल मीडिया के कीड़ा माने जाते हैं | फिर क्या था वो पोस्ट ऐसी आंधी बनी जो बड़ों बड़ों को हंसाने के लिए काफी हो गई |

यही कारण है कि आनंद महिंद्रा के पास भी ये पोस्ट पहुंची और वो अपने अंदर की हंसी को रोंक न सके और उसे सार्वजनिक रूप से इजहार किया इसके अलावा प्रेरणादायक बातें भी साझा की |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button