कुछ नया आया क्यासोशल डब्बा

पुजारी के परिवार पर हमले की फिर कोशिश, पुलिस ने आरोपी परिवार के दो लोगो को किया गिरफ्तार

पुलिस दोनों महिलाओ को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई कर रही है।

करौली: राजस्थान के करौली में जिन्दा जला कर मौत के घाट उतार दिए गए पुजारी के परिवार पर आज हमले की कोशिश की गयी।

परिजनों ने हमें बातचीत में बताया कि आरोपी कैलाश की ओर से हंगामा कर हमले की साजिश करी गयी थी जिसे समय रहते मौके पर मौजुद पुलिस कर्मियों ने रोक दिया।

पीड़ित परिवार के मुताबिक कैलाश मीणा की बेटी व उसकी बहन आज पीड़ित के घर एकाएक पहुंच गए व हंगामा करने का प्रयास करने लगे जिसको देख लोगो ने उन्हें पकड़ लिया।

वहीं मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने तुरंत दोनों महिलाओ को काबू करते हुए हिरासत में ले लिया है।

आपको बता दें कि मीणा बहुल सपोटरा विधानसभा में जमीन विवाद को लेकर एक मंदिर के पुजारी को पेट्रोल छिड़क आग के हवाले कर दिया गया था। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।

वहीं मामले में पीड़ित परिवार की ओर से कैलाश मीणा, शंकर मीणा सहित 5 लोगो को नामजद किया गया था।

जिसके बाद कैलाश मीणा के परिवार की ओर से एक बार फिर पीड़ित परिवार को धमकाने का सरेआम प्रयास किया गया है।

आरोपी कैलाश मीणा के परिजनों द्वारा सरेआम ऐसी घटना को अंजाम देने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतने जवलनशील मुद्दे पर भी आरोपी परिवार भारी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में भी जब पीड़ितों पर हमला करने जा सकता है तो आम दिनों में वहां उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता रहा होगा। हालाँकि पुलिस दोनों महिलाओ को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई कर रही है।

कपिल मिश्रा ने पीड़ितों से मिल 25 लाख 10 हज़ार की राशि देने का किया एलान
पीड़ित परिवार ने बताया कि आज बीजेपी नेता कपिल मिश्रा उनसे उनका दुःख बाटने पहुंचे थे। जिसके तहत उनके द्वारा चंदे से जुटाए गए 25 लाख 10 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद देने का एलान किया गया है।

ज्ञात होकि परिवार में पुजारी की 6 बेटियां व एक मानसिक रूप से दिव्यांग पुत्र है जो अब अनाथ हो गए है।

This news is on the live feed. Please follow us on twitter to get regular updates about this incident.


Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button