अमरीकी लेख़क: ताजमहल नहीं है विश्व की सबसे अच्छी धरोहर, काशी विश्वनाथ जैसे मंदिरों की प्रशंसा !
नईदिल्ली : अमरीकी लेख़क नें ताजमहल को विश्व की सबसे खूबसूरत धरोहर न मानके काशी विश्वनाथ जैसे मंदिरों की प्रशंसा की है।
भारतीय संस्कृति से ख़ासा प्रभावित अमरीकी लेखक डेविड फ्राली नें भारत के मूर्ति कलाकृति की जमकर प्रशंसा की है।
अमरीकी लेख़क डेविड फ्राली नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ तमिलनाडु के ऐतिहासिक महाबलीपुरम के दौरे पर जाने के बाद एक बयान दिया।
Mamallapuram is one of the most beautiful places in India, full of vibrancy. It is linked to commerce, spirituality and is now a popular tourism centre.
I am delighted that President Xi Jinping and I are spending time in this scenic place, which is also a @UNESCO heritage site. pic.twitter.com/5oH95Rh34p
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2019
उन्होंने कहा कि “भारत में किसी भी देश की सबसे अधिक दर्शनीय मूर्तियाँ हैं।”
इसके बाद डेविड मुग़ल राजा द्वारा बनवाई गई आगरा में प्रेम की निशानी यानी शाहजहां द्वारा निर्माण करवाया गया ताजमहल के बारे में टिप्पणी की।
उन्होंने ताजमहल के बारे में कहा कि “ताजमहल अपनी कालातीत सभ्यता की सबसे अच्छी छवि नहीं है।”
India has the most representational sculpture of any country. Taj Mahal is not the best image of its timeless civilization. @narendramodi has expanded the image of India by also highlighting its great temples and sacred cities, notably Kedarnath, Varanasi and now Mamallapuram.
— Dr David Frawley (@davidfrawleyved) October 13, 2019
इसके आगे इस अमरीकी लेखक नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में भारत के प्राचीन सनातन संस्कृति की पहचान रही मंदिरों के पुनरोद्धार के लिए किए गए काम की प्रशंसा भी की।
UP Cabinet approves DPR of Shri Kashi Vishwanath Dham. Big thanks to PM Modi Ji for this initiative ? pic.twitter.com/b7kUzQw671
— Anupam Kumar Pandey (@AnupamkPandey) October 10, 2019
उन्होंने कहा कि “मोदी ने अपने महान मंदिरों और पवित्र शहरों, विशेष रूप से केदारनाथ, वाराणसी और अब ममल्लापुरम में भी भारत की छवि का विस्तार किया है।”
दिव्य काशी विश्वनाथ की भव्यता बढ़ाने का एक अनूठा प्रयास। देखिए… pic.twitter.com/7jw5H61Otz
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2019
हालांकि इस अमेरिकी लेख़क नें अक्टूबर में एक बयान में हिंदू मंदिरों के तोड़ने का जिम्मेदार मुग़ल शासक औरंगजेब को बताते हुए कहा था कि “औरंगजेब नें असंख्य हिंदू मंदिरों का विनाश किया है जिसमें काशी विश्वनाथ व कृष्ण जन्मभूमि शामिल है।”
Aurangzeb destroyed numerous Hindu temples including Kashi Vishwanath and Krishna Janmabhoomi. Ghaznavi’s destruction of Somnath was lauded in many Islamic chronicles. The Hindus killed and monuments destroyed don’t count for Congress, who honor Aurangzeb’s heritage. https://t.co/17zJUR8BNE
— Dr David Frawley (@davidfrawleyved) October 7, 2019