अंतरराष्ट्रीय संबंध

नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री- ‘सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट हों विश्व के सभी हिंदू’

काठमांडू (नेपाल) : पूर्व उप प्रधानमंत्री बोले सनातन धर्म को बचाने के लिए विश्व का हर हिंदू एकजुट हो।

भारत के संस्कार, धर्म, परंपरा में लगने वाला सगा भाई नेपाल हमारा पड़ोसी है। यहाँ और वहाँ की हर छोटी बड़ी गतिविधियां एक दूसरे को प्रभावित करती हैं।

हाल ही में पड़ोसी नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री कमल थापा नें सनातन हिंदू धर्म पर बड़ा बयान दिया है।

कमल थापा के बारे में आपको बता दें कि वो नेपाल के उप प्रधानमंत्री के अलावा, गृहमंत्री, संघीय मामलों व ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाल चुके हैं।

वर्तमान में कमल थापा नेपाल की पार्टी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।

Kamal Thapa, Former Deputy PM, Nepal

कमल थापा नें हालिया बयान में भारत व नेपाल की विपक्षी दलों कांग्रेस व वाम दलों व मीडिया पर विश्व के सबसे पुराने धर्म सनातन को बदनाम करने का आरोप लगाया।

उन्होंने अपने बयान में अमरीकी लेखक डेविड फ्राली के उस बयान का समर्थन करते हुए जिसमें फ्राली नें कहा था “हिंदू सदियों से राजनीतिक, धार्मिक और जनसांख्यिकी की घेरेबंदी में रहे हैं।”

David Frawley & His Wife

“भारत के वामपंथी मीडिया, शिक्षाविद और कांग्रेस से लेकर कम्युनिस्ट तक के राजनीतिक दल अब इन बातों को आगे बढ़ा रहे हैं। हिंदुओं को अपनी प्रेरणाओं के बारे में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए और दृढ़ रहना चाहिए।”

इसी बात से सहमति जताते हुए कमल नें कहा “यह बात नेपाल के संदर्भ में भी सही है। नेपाल की लेफ्ट और नेपाली कांग्रेस और कुछ प्रमुख मीडिया के साथ, शिक्षाविद सदियों पुराने सनातन धर्म, संस्कृति, नेपाली मर्यादा, परम्परा व पहचान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।”

आगे कमल थापा नें पूरे विश्व के हिंदू समुदाय की एकता का आव्हान करते हुए कहा “आइए, दुनिया के सभी हिंदू सनातन धर्म की महिमा को संरक्षित करने के लिए एकजुट हों।”

 

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button