सोशल डब्बास्पेशल

लव कुश के ‘सीता कुल्हाड़ी लेके लकडिया काटती,करम लिखे को पर काट न पाती’ सुन रोया पूरा भारत

उत्तर रामायण के लव कुश द्वारा श्री राम के समक्ष सुनाये गए ‘हम कथा सुनाते राम सकल गुन धाम की’ प्रस्तुति ने कल रात करोडो भारतीयों के आँखों में आंसू भर दिए। आधे घंटे चली इस प्रस्तुति में लव कुश ने अपने पिता श्री राम के सामने उनकी पूरी यात्रा का वर्णन किया। जिसमे श्री राम के जन्म से लेकर सीता माता के त्याग की सम्पूर्ण यात्रा का भाव पूर्ण वर्णन किया गया है। आपको बता दे कि रामायण के रिटेलीकास्ट ने विश्व भर में स्थापित सभी रिकॉर्ड को बड़ी आसानी से तोड़ डाला था। पिछला रिकॉर्ड साइंस कॉमेडी फिक्शन ‘द बिग बंग थ्योरी’ के नाम था जिसने करीब 1.7 करोड़ दर्शक बटोरे थे वही रामायण ने सबको पछाड़ते हुए 7 करोड़ से अधिक दर्शको को टीवी के सामने बैठा दिया था।

क्यों रुलाया 1 मई के उत्तर रामायण एपिसोड ने
दरअसल वैसे तो लव कुश द्वारा सुनाई गयी पूरी कथा ही बेहद भावपूर्ण थी परन्तु जब उन्होंने सीता माँ का वर्णन शुरू किया तो सभी लोगो के आंसू निकल पड़े। लव कुश के कल की प्रस्तुति देखते देखते ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गई जहा लोगो ने रामायण के रिटेलीकास्ट के लिए सरकार को भी धन्यवाद् दिया।



लव कुश द्वारा गए गई पंक्ति ‘निष्कलंक सीता पर प्रजा ने मिथ्या दोष लगाया अवध में ऐसा एक दिन आया’ ने सभी की आँखे भिगो दी। वही बचा कुचा कार्य ‘रघुकुल में कुल -दीप जलाये… राम के दो सुत ,सिया ने जाए‘ से लेकर ‘ऐसी सीता माता की परीक्षा लेते दुःख देते निठुर नियति को दया भी नहीं आती है ।उस दुखिया के राज -दुलारे…. हम ही सुत श्री राम तिहारे सीता माँ की आँख के तारे… लव -कुश है पितु नाम हमारे‘ की मनमोहक प्रस्तुति ने कर डाला।

Fun Fact: This media house is being propelled by the Students of University of Delhi!!!

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button