हिजाब घटना के बाद अब सागर में हिजाब पहनी छात्रा की कक्षा में नमाज पढ़ते वीडियो वायरल, हुआ विवाद
भोपाल(मध्य प्रदेश): सागर के डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक छात्रा द्वारा नमाज पढ़ने की वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक छात्रा शुक्रवार को कक्षा में ही नमाज करते दिखाई दे रही है।
जानकारी करने पर छात्रों ने हमें बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग से दमोह की रहने वाली एक छात्रा बीएससी बीएड का कोर्स कर रही है। छात्रा हिजाब में ही कक्षाएं लेती है।
शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे छात्रा क्लास के अंदर नमाज पढ़ रही थी जिसकी वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो आने के बाद हिन्दू जागरण मंच ने इसकी शिकायत कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और रजिस्ट्रार संतोष सोहगौरा से की है।
हालाँकि कॉलेज में किसी प्रकार का ड्रेस कोड लागु नहीं है इस कारण हिजाब पहनने से कभी छात्रा को नहीं रोका गया था। लेकिन कक्षा में नमाज पढ़ने को लेकर अन्य छात्र आपत्ति जता रहे है।