चल चित्र
ब्राह्मण यूं ही पूज्य नहीं आज़ादी की पहली गोली मंगल नें चलाई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रोहतगी
मुंबई : बॉलीवुड हीरोइन पायल रोहतगी नें ब्राह्मणों के त्याग के कारण उन्हें पूज्य बताया है।
पायल रोहतगी बॉलीवुड में युवा व उभरती कलाकार हैं 2002 में एंट्री करने वाली पायल कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं, चाइना डाउन, ढोल, तौबा तौबा आदि प्रमुख हैं।
पायल देश-विदेश में कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं।
कल 7 अक्टूबर को पायल नें वामपंथी इतिहासकारों को लपेटते हुए वर्ण जाति का अंतर उपेक्षित करने को लेकर भी सवाल खड़ा किया। इसके अलावा ब्राह्मण समाज के आज़ादी के संग्राम में त्याग व समर्पण की तारीफ़ें की।
पायल नें कहा कि “हिंदू पंथ के लोग जो हिंदुओं के वर्ण को जाति में बदलकर ब्राह्मण को नीचा दिखाते हैं उनके लिए, ब्राह्मण यूं ही पूजनीय नहीं हुए आजादी की पहली गोली मंगल पांडे ने चलाई।”
Ram Ram ji ? #SanatanDharm का हिंदू पन्त के लोग।जो हिंदुओ की वर्ना को जाती में बदल कर ब्राह्मण को नीचा दिखाते हैं उनके लिए ? #PayalRohatgi pic.twitter.com/2e2vqSVUx3
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) October 7, 2019
हालांकि बॉलीवुड कलाकार नें आज़ादी से लेकर ब्राह्मण समाज के कार्यों का सकारात्मक बखान किया हो लेकिन ज्यादातर वामपंथी इतिहासकारों नें पूरे समाज को एक विलेन ही बताया है।
इसका परिणाम है कि लोकसभा अध्यक्ष राजस्थान के कोटा में ओम बिरला ब्राह्मण महासभा में जाते हैं और जब उसी समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने समाज के अच्छे कार्यों को उजागर किया।
लेकिन ज्यादातर वामपंथी विचारधारा वालों नें उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया और उसमें वो ज़्यादा सक्रिय थे जो बुरहान वानी, अफ़जल गुरु को आतंकवादी नहीं मानते, यानी एक आतंकवादी की प्रशंसा तो सुन सकते हैं पर एक खास समाज से उन्हें समस्या है।
【अधिक ख़बरों के लिए फॉलो करिए फलाना दिखाना को फेसबुक पेज Falana Dikhana व पर ट्विटर पर @FDikhana】
ज्ञात रहे ओम बिड़ला बनिया समाज से है