JNU के विरोध में उतरीं कंगना: दीपिका पर बोलीं- देश के टुकड़े करने वालों के साथ मैं नहीं
नईदिल्ली : दीपिका के JNU दौरे पर कंगना रनौत नें अब टुकड़े टुकड़े गैंग को कड़ा जवाब दिया है।
बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत नें दीपिका पादुकोण के हालिया JNU दौरे पर बड़ा बयान दिया है। 5 जनवरी को JNU में छात्रों के साथ एक नकाबपोश भीड़ द्वारा हमला के ख़िलाफ़ दीपिका JNU गई थीं। जहां दीपिका कन्हैया कुमार के आज़ादी भाषणों के साथ खड़ी हुईं। जिसके बाद से छपाक फिल्म को लेकर विवाद शुरू हुआ और सोशल मीडिया पर लोगों ने बायकॉट अभियान भी चालू करा दिए थे।
वहीं अब कंगना रनौत नें JNU पर चुप्पी तोड़ी है, उनसे जब एक इंटरव्यू में दीपिका के JNU दौरे पर पूछा गया तो उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि वो अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर रही हैं, जो वो कर सकती हैं। वो बहुत अच्छी तरह जानती है कि वह क्या कर रही हैं। मुझे इस बारे में कोई राय नहीं देनी चाहिए कि वो क्या कर रही हैं। मेरे लिए यह कहना उचित नहीं होगा कि उन्हें ऐसा करना चाहिए था।”
आगे कंगना नें टुकड़े टुकड़े गैंग को लपेटते हुए कहा “मैं कह सकती हूं कि मैं क्या करना चाहती हूं। मैं निश्चित रूप से जो कुछ भी होता है पर टुकडे गैंग के समर्थन में नहीं जाती। मैं इस देश को विभाजित करने वाले किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं करना चाहती हूँ। मैं देश में ऐसे लोगों को हौसला नहीं देना चाहती, जो जवान की शहादत होने पर जश्न मनाते हैं। मैं उनके साथ नहीं होना चाहती।”
” I don’t want to support anyone who divides this nation,” Kangana said.https://t.co/QkQOR5D5ye
— News18 (@CNNnews18) January 17, 2020