‘ढाई किलो का हाथ’ BJP में, दुश्मनों पे गरजेंगे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा…’
अभिनेता से नेता बने सन्नी देओल, BJP के वरिष्ठ नेता पीयूष गोएल व निर्मला सीतारमण नें दिलाई सदस्यता, बोले 'डैड की तरह करेंगे काम...'
नईदिल्ली : तारीख़ पे तारीख़ नहीं अब मशहूर अभिनेता सन्नी देओल BJP ज्वाइन कर चुके हैं |
कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक्टर सन्नी देओल भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं हालांकि अब ‘तारीख़ पे तारीख़’ नहीं और उन्होंने सोमवार 23 अप्रैल, 2019 को निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली |
पिछले हफ़्ते ही उनकी मुलाक़ात भाजपा के सेनापति अमित शाह से पुणे में हुई थी |
Maharashtra: BJP President Amit Shah had a meeting with actor Sunny Deol at Pune Airport, yesterday evening. The meeting lasted for 5 minutes, at the airport lounge. pic.twitter.com/ZTJNglL1bY
— ANI (@ANI) April 20, 2019
हालांकि अब सूत्रों के मुताबिक़ खबरें आई हैं कि वो पंजाब के गुरुदासपुर से उम्मीदवार हो सकते हैं |
भाजपा ज्वाइन करते हुए सन्नी नें कहा कि वो अपने पिता की तरह मोदी जी के साथ काम करेंगे जैसे उनके पिता नें अटल जी साथ काम किया था |
बालीवुड में सन्नी देओल अपने डायलाग के कारण बहुत लोकप्रिय हैं और कौन भूल सकता है ब्लाकबस्टर फिल्म गदर जिसमें उनका डायलाग “असरफ़ अली, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा” |
Sunny Deol after joining BJP: The way my Papa worked with and supported Atal ji, I am here today to work with and support Modi ji. My work will do the talking. pic.twitter.com/JyAKFcG4Rn
— ANI (@ANI) April 23, 2019