‘चीनी बंद’ के समर्थन में उतरे सन्नी देओल, बोले- ‘ज्यादा से ज्यादा भारतीय सामान खरीदें’
दिल्ली : चीन को आर्थिक चोट देने के लिए अब बॉलीवुड भी मुहिम शुरू कर चुका है।
भारत चीन सीमा विवाद के बीच देश को लोग आत्मनिर्भर बनाने के लिए चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं। इस मुहिम में अब बॉलीवुड भी जुड़ गया है जिसमें कंगना रनौत अनुपम खेर जैसे कलाकारों के बाद एक्टर सन्नी देओल ने भी चीन के बॉयकॉट का अभियान चलाया है।
सन्नी देओल ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी समर्थन किया है। उन्होंने लोगों से भी स्वदेशी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर अभियान को शक्ति देने के लिए स्वदेशी अपनाएं।”
आगे सन्नी देओल ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लघु उद्योग को सशक्त बनाने की मांग की है। सन्नी बोले “भारत को आत्मनिर्भर बने ज्यादा से ज्यादा भारत के सामान को खरीदें ,भारत में लघु उद्योगों की पुनः स्थापना हो और भारत आत्मनिर्भर बने, अब चीनी बंद।”
माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर अभियान को शक्ति देने के लिए स्वदेशी अपनाएं और भारत को आत्मनिर्भर बने ज्यादा से ज्यादा भारत के सामान को खरीदें ,भारत में लघु उद्योगों की पुनः स्थापना हो और भारत आत्मनिर्भर बने #अब_चीनी_बंद
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 28, 2020
आत्मनिर्भर भारत: वस्तु में देश का नाम लिखना अनिवार्य
भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक आदेश से अब विदेशी उत्पादों को मंत्रालय के पोर्टल गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस (GEM) पर “कंट्री ऑफ ओरिजिन” बताना होगा। इसका मतलब ये है कि उत्पाद किस देश का है ये ग्राहक वस्तु को देखकर ही पहचान जाए इसलिए वस्तु में ही लिखना अनिवार्य होगा।
मंत्रालय ने निर्देश में साफ कहा है कि जिन विक्रेताओं ने GEM पर इस नए फीचर (कंट्री ऑफ ओरिजिन) के लागू होने से पहले अपने उत्पादों को अपलोड कर लिया है वे इसे अपडेट करें यदि नहीं करते तो उनके उत्पादों को GEM से हटा दिया जाएगा। GEM ने यह महत्वपूर्ण कदम ‘मेक इंन इंडिया‘ तथा ‘आत्म निर्भर भारत‘ को बढ़ावा देने के लिए उठाया है।
इसके अलावा GEM ने उत्पादों में स्थानीय कंटेंट की प्रतिशतता का संकेत देने के लिए भी एक प्रावधान किया है। इस नए फीचर के साथ, अब उत्पत्ति का देश तथा स्थानीय कंटेंट की प्रतिशतता जैसी जानकारियां मार्केटप्लेस में उपलब्ध होंगी।
इससे भी अधिक महत्वपूर्ण बदलाव ये किया गया है कि GEMर्टल पर ‘मेक इंन इंडिया‘ काअलग सेे फिल्टर बना दिया गया है। खरीदार केवल उन्हीं उत्पादों की खरीद कर सकता है जो कम से कम 50 प्रतिशत के स्थानीय कंटेंट के मानदंड को पूरी करते हैं।
#मेकइनइंडिया तथा #आत्मनिर्भरभारत को बढ़ावा देने के लिए विक्रेताओं द्वारा जीईएम पर उत्पत्ति के देश के बारे में जानकारी देना अनिवार्य बनाया गया: https://t.co/loBnqRjY15@CimGOI
— एमआईबी हिंदी #MaskYourself 😷 (@MIB_Hindi) June 23, 2020
कंट्री ऑफ ओरिजिन का बदलाव वित्त मंत्रालय के सामान्य वित्तीय नियम, 2017 के तहत नए नियम 149 को जोड़ दिया गया है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’