‘शर्जील जिन्ना बनना चाहता है पर अफ़सोस बापु तो नहीं रहे, अब बाप है’- परेश रावल नें किया ट्वीट
मुंबई : देशविरोधी गतिविधि में शामिल JNU छात्र शर्जील इमाम पर एक्टर परेश रावल नें बयान दिया है।
हाल ही में जामिया के CAA विरोधी रैली में देशविरोधी नारे लगाने वाले JNU छात्र शर्जील इमाम को लेकर एक्टर परेश रावल नें टिप्पणी की है।
परेश रावल नें एक ट्वीट में शार्जील की हालिया गतिविधियों के खुलासे पर निशाना साधते हुए कहा कि “ये जिन्ना बनना चाहते हैं पर अफ़सोस बापु तो नहीं रहे ! अब बाप है !”
ये जिन्ना बनना चाहते हैं पर अफ़सोस बापु तो नहीं रहे ! अब बाप है ! https://t.co/tSjJIQCDEG
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 25, 2020
परेश रावल नें भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान के समर्थन में उन्होंने ये टिप्पणी की थी। दरअसल संबित पात्रा नें एक वीडियो के आधार पर शर्जील पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा था कि “शाहीन बाग़ की असलियत देखें:
1) असम को इंडिया से काट कर अलग करना हमारी ज़िम्मेदारी,
2) ”Chicken Neck” मुसलमानो का है
3) इतना मवाद डालो पटरी पे की इंडिया की फ़ौज असम जा ना सके,
4) सारे ग़ैर मुसलमानो को मुसलमानों के शर्त पर ही आना होगा ।”
यदि ये देशद्रोह नहीं है तो और क्या है !
आपको बता दें कि शर्जील पर उत्तरप्रदेश की अलीगढ़ पुलिस नें सबसे पहले देशद्रोह केस में FIR दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी है। पूछताछ के लिए उसके परिजनों को भी पुलिस नें हिरासत में लिया है।