दिल्ली एनसीआर

‘दलित नेता फोन किया कि भूमिपूजन में केशव मौर्या को नहीं बुलाया’: AAP सांसद संजय सिंह ने फैलाई फ़र्जी खबर

नई दिल्ली: राम मंदिर में दलित-पिछड़ों के आमंत्रण पर आप नेता का बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ गया है।

5 अगस्त को अयोध्या में सदियों की प्रतीक्षा के बाद रामलला के मंदिर की नींव रख दी गई। उधर कुछ पार्टी व नेताओं ने इस कार्यक्रम में तरह तरह के नुख्से निकालने शुरू कर दिए हैं। ऐसा ही कुछ काम आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया। दरअसल एक बयान में संजय सिंह ने दावा किया कि आज उन्हें एक दलित नेता ने फोन किया बोले भाई साहेब राष्ट्रपति दलित उन्हें नही बुलाया गया, उप मुख्यमंत्री मौर्या उन्हें नही बुलाया गया। ऐसा क्यों ? भाजपा दलितों को मंदिरों से बाहर क्यों रखना चाहती है ?”

अर्थात वो कहना चाहते थे कि भूमि पूजन पर दलित-पिछड़ों की उपेक्षा की गई। लेकिन फलाना दिखाना की सोशल मीडिया टीम ने संजय सिंह की बताई जानकारी को भ्रामक बल्कि आधी फ़र्जी पाई। क्योंकि हमारी टीम ने उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का सोशल मीडिया अकाउंट छाना तो संजय सिंह का दावा फ़र्जी निकला।

बता दें कि 5 अगस्त को भूमि पूजन में केशव प्रसाद मौर्या ने राम जन्मभूमि परिसर में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के पंडाल में अपनी उपस्थिती की फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि ऐतिहासिक दिन का साक्षी बन रहा हूं l परम सौभाग्य एवं अद्भुत और अलौकिक आनंद की अनुभूति कर रहा हूं I राम लला आ गए।

इसके बाद मौर्या ने भूमि पूजन के मूल स्थल पर भी उपस्थिति दर्ज कराई जिसकी तीन फोटो डाली। उन्होंने इसके साथ लिखा कि “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के बाद भूमि पूजन की मिट्टी को मस्तक पर धारण किया। तत्पश्चात पूज्य अशोक सिंहल जी व समस्त राम भक्तों की ओर भगवान श्री रामलला जी को प्रणाम कर आशीर्वाद मांगा।”

अतः फ़लाना दिखाना टीम की दावा का पोल खोल के अनुसार आप सांसद संजय सिंह का बयान कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को उनकी जाति के कारण राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं बुलाया गया, बिल्कुल फ़र्जी व भ्रामक है।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button