PM दौरे से पहले कांग्रेस-DMK नें चलाया था ‘गोबैकमोदी’ ट्रेंड, 58% ट्वीट पाकिस्तानी निकले: ख़ुलासा
चेन्नई (TN) : ख़ुफ़िया खुलासे में गो बैक मोदी ट्रेंड में 58% ट्वीट पाक से थे जिसका कांग्रेस-DMK नें भी सपोर्ट किया था।
खुफिया एजेंसियों की एक जांच ने ट्विटर पर #GoBackModi का ट्रेंड चलाया गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु पहुंचे तो पाकिस्तानियों से जुड़े हैंडल द्वारा काफ़ी सक्रियता से प्रचारित किया गया, जिनका चरमपंथी समूहों के साथ सोशल मीडिया पर तालमेल में षड्यंत्र का इतिहास रहा है।
‘Go back Modi’ trend on Twitter traced to Pak-linked handles https://t.co/OUWXw4WtDO
— TOI India (@TOIIndiaNews) October 12, 2019
इसी चीज़ को वर्तमान में भी देखा गया है जब पीएम ने तमिलनाडु राज्य का दौरा किया। इस बार एजेंसियों ने हैंडल और प्रोफाइल को ट्रैक किया और भारत विरोधी प्रचार के एक आम सूत्र का पता लगाया। जब मोदी तमिलनाडु में थे तब भारतीय एजेंसियां ट्विटर पर #GoBackModi अभियान देख रही थीं।
बालाकोट में स्थित होने का दावा करने वाले @AMMARkhalidKHAN ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान से तमिल राष्ट्र के लिए बहुत सारा प्यार”।
Lots of love for Tamil nation from Pakistan ??? #GoBackModi
— Ammar Khalid (@AMMARkhalidKHAN) October 11, 2019
@Jamshaidasi, पाकिस्तान में भी, #GoBackModi को टैग करने के लिए “तुर्की इज नॉट अलोन” लव टू पाकिस्तान।
Turkey is Not Alone
Love for Pakistan❤????❤#WakeUpForKashmir #GoBackModi #ModiHitler pic.twitter.com/L5IPmnXiQE
— Jamshaid (@jamshaidasi) October 11, 2019
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार “गो बैक मोदी” सोशल मीडिया ट्रेंड में 58% ट्वीट पाकिस्तान से किए गए, 22% भारत, 6% UK से, वहीं भाषाई तौर पर चौकाने वाली बात रही कि तमिलनाडु के दौरे पर थे यानी वहां कि मुख्य विपक्षी DMK विरोध कर रही थी तो केवल तेलुगू में 6%, तमिल 2%, जबकि 23% उर्दू व 62% इंग्लिश में जबकि केवल 1% हिंदी में।
वहीं इस ट्रेंड को बढ़ावा देने में कुछ वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट जोकि पत्रकार हैं उन्होंने मदद की, उदाहरण राणा अयूब, राजदीप सरदेसाई आदि।
Sad to see #GoBackModi trending. The PM is coming to TN as PM of India for a diplomatic summit. Political armies must stop using social media for narrow agendas.. agree?
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) October 11, 2019
It’s become par for course for #GoBackModi to trend on Twitter every time the Prime Minister is anywhere near Tamil Nadu.
This time Tamil Twitter has taken it up a notch, trending the same thing in Chinese, #回到莫迪, on the arrival of Xi Jinpinghttps://t.co/TjojneDUTJ
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) October 11, 2019
उधर तमिलनाडु से DMK सदस्यों नें भी इन 58% पाकिस्तानी ट्वीट के साथ ट्वीट किए कुछ नें बाद में अपने ट्वीट भी डिलीट कर डाले।
DMK Office Bearers silently deleted all their GoBackModi tweets. Why Why? Instigating cadres & then deleted now? Why kanna? ??
— SG Suryah (@SuryahSG) October 11, 2019
Truth about #GoBackModi trend
58% tweets from Pakistan
4% from Chennai
2% in Tamil & 23% in Urdu
Wow what a MahaGathBandhan – in name of Tamilians – ISI Bots + Congress + Commies + Pakis trend #GoBackModi against @narendramodi
Exposed on @TimesNow now @RShivshankar pic.twitter.com/w50zheTA6H
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 11, 2019
उधर कांग्रेस सदस्यों ने भी इस ट्रेंड में अहम भूमिका निभाई कई वेरिफाइड अकाउंट से गो बैक मोदी ट्रेंड में ट्वीट हुए।
I agree that we must not trend #GoBackModi when he is attending an international summit hosted in our country. Of course, if the PM had engaged with people and regularly faced candid press conferences, people would not see the need to gain his attention in such a manner.
— Dr. J Aslam Basha (@JAslamBasha) October 11, 2019