हिंदी दिवस: यूरोपीय देश आइसलैंड के विश्वविद्यालयों में भी पढ़ाई जाएगी हिंदी, राष्ट्रपति की घोषणा !
नईदिल्ली : हिंदी पाठकों के लिए अच्छी खबर है कि यूरोपीय देश आइसलैंड में भी अब हिंदी पढ़ाई जाएगी !
आज 14 सितंबर है यानी हिंदी दिवस, आज ही के दिन सन् 1949 में संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था ।
आज हिंदी सिर्फ़ बोलचाल की भाषा ही नहीं है बल्कि व्यापार में भी हिंदी का दबदबा बढ़ा है । दुनिया में हिंदी का कद बढ़ा है ।
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र (UN) में हिंदी की खनक बड़ी तेज़ी से बढ़ी है । यही कारण है कि देश की पूर्व विदेश मंत्री व हिंदी की महनीय प्रखर वक्ता स्व. सुषमा स्वराज जी के व्यापक प्रयासों की बजह से आज UN हिंदी में साप्ताहिक समाचार प्रसारित करता है ।
इसके अलावा हिंदी में UN नें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी लांच किए हैं जिनमें फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम शामिल हैं । जहां UN से भारत सहित विदेशों की जानकारी हिंदी में दी जाती हैं ।
दूसरी ख़बर भी हिंदी पाठकों के लिए है कि इसी हफ़्ते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूरोपीय देश आइसलैंड के दौरे पर थे । जहां उन्होंने आइसलैंड की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया था वहां उन्होंने 10 सितंबर 2019 को हिंदी के लिए भी घोषणा की थी ।
श्री कोविंद नें कहा कि “आइसलैंड विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा में पढ़ाई जल्द ही शुरू होगी । विश्वविद्यालय में भारत समर्थित हिंदी चेयर शुरू करने की सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं।
President Kovind announced that teaching of Hindi language at the University of Iceland will begin shortly. All formalities for commencement of India supported Hindi Chair at the University have also been completed.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 10, 2019