राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मध्यस्थता से निकाले हल
अयोध्या के राम जन्मभूमि-विवादित ढांचा जमीन विवाद मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 'यह निजी संपत्ति का विवाद नहीं है और यह काफी विवादास्पद हो गया है।
नई दिल्ली :- राम मंदिर के निर्माण को लेकर अब विवाद और बढ़ता जा रहा है और अब ऐसा लगता है कि सुप्रीम कोर्ट भी इस मुद्दे पर कोई फैसला देने कि नहीं सोच रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले कि सुनवाई करते हुए कहा है कि राम जनम भूमि का मुद्दा बातचीत हल से हल किया जाना किया जाना चाहिये।
अयोध्या के राम जन्मभूमि-विवादित ढांचा जमीन विवाद मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘यह निजी संपत्ति का विवाद नहीं है और यह काफी विवादास्पद हो गया है। यह भी कहा गया है कि मध्यस्थता के लिए मुस्लिम पक्ष तैयार है, निर्मोही अखाड़े ने भी इसके लिए हामी भर दी है,लेकिन हिन्दू पक्ष इसके लिए तैयार नहीं है।
हम आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है जो कि इलाहबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ डाली है। अब सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर को लेकर मंगलवार को सुनवाई करेगा।