भारत ने पाकिस्तान के लिए पानी भी किया बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच "सिंधु-जल समझोता" वर्ल्ड बैंक ने करवाया था, जिसके आधार पर भारत और पाकिस्तान आपस में पानी बांटते थे, परन्तु भारत तय सीमा से कम ही पानी अपनी सीमा में रोकता था और बाकि पानी पाकिस्तान के सीमा में छोड़ देता था।
नई दिल्ली :- 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत अब पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, भारत सिंधु नदी पर बांध बनाकर बहुत बड़ी मात्रा में पानी को भारतीय क्षेत्र में रोककर, उसे अब अपने प्रयोग में लाना चाहता है।
भारत सरकार में मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके देश को यह सुचना दी है कि भारत सिंधु नदी का वह पानी पाकिस्तान में नहीं जाने देगा जिस पर कि क़ानूनी रूप से भारत का अधिकार है। नितिन गडकरी ने आगे कहा है कि “हम बांधो के जरिये सिंधु नदी के पानी को रोकेंगे और उसे जम्मू-कश्मीर और पंजाब के किसानो के लिए प्रदान करेंगे।
जानने वाली बात यहाँ यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच “सिंधु-जल समझोता” वर्ल्ड बैंक ने करवाया था, जिसके आधार पर भारत और पाकिस्तान आपस में पानी बांटते थे, परन्तु भारत तय सीमा से कम ही पानी अपनी सीमा में रोकता था और बाकि पानी पाकिस्तान के सीमा में छोड़ देता था।
अब यदि ऐसे में भारत सिंधु नदी के पानी को रोक लेता है तो इससे पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका लगेगा क्योकि पाकिस्तान में किसानों की बहुत बड़ी संख्या खेती के लिए सिंधु नदी के पानी पर ही निर्भर करती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से सिंधु नदी के पानी को लेकर विवाद रहा है और भारत कई बार अपनी तय सीमा तक पानी रोकने की भी बात कहता आया है, लेकिन अभी तक भारत ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया था।
अब देखने वाली बात यह होगी कि पाकिस्तान इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देता है, परन्तु भारत को यह भी ध्यान में ध्यान में रखना होगा कि कहीं चीन अपने दोस्त पाकिस्तान का बचाव करने के लिए ब्रह्मपुत्र नदी का पानी न रोक ले, जिससे भारत का पूर्वी क्षेत्र अपनी जरूरतों को पूरा करता है।