पाकिस्तान ने भी भारत से वापस बुलाया अपना राजदूत
भारत ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ सबसे पहले कार्यवाई करते हुए पाकिस्तान से अपने राजदूत को वापिस बुला लिया था और पाकिस्तान से आयत होने वाली वस्तुओं पर 200% आयत शुल्क लगा दें रहे हैं ।
नई दिल्ली :- पुलवामा में हुए बड़े आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के तार कहीं न कहीं पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं और भारत इसके लिए एक डोसियर भी तैयार कर रहा है, जिसके आधार पर भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिश करेगा।
भारत ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ सबसे पहले कार्यवाई करते हुए पाकिस्तान से अपने राजदूत को वापिस बुला लिया था और पाकिस्तान से आयत होने वाली वस्तुओं पर 200% आयत शुल्क लगा दें रहे हैं ।
भारत के इन फैसले को ध्यान में रखकर अब पाकिस्तान ने भी भारत से अपने राजदूत वापस बुलाने का फैसला ले लिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने बीते दिन भारत को लेकर भी एक बयान दिया है, जिसमे वह भारत को गीदड़ भभकी दी है।
पाकिस्तान, भारत के इस कड़े रवैये को देखते हुए अब संयक्त राष्ट्र के दरवाजे पर पहुंच गया है और वह संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग कर रहा है। हम आपको बता दें कि, कश्मीर का मुद्दा काफी समय से संयुक्त राष्ट्र में है, लेकिन भारत इसका लगातार विरोध करता है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि कश्मीर का मुद्दा अंतर्राष्टीय नहीं है बाकि यह द्विपक्षीय मुद्दा है और भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुद्दा “शिमला समझौते” के तहत सुलझ गया है। शिमला समझौते के तहत पाकिस्तान ने पुरे कश्मीर को भारत का हिस्सा माना है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि भारत अब पाकिस्तान के ऊपर क्या कार्यवाई करेगा।