नवोदय भर्ती 2019 : प्रिंसिपल, PGT जैसे 251 पोस्ट के लिए 15 जनवरी से आवेदन शुरू
नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2019 : प्रिंसिपल, पीजीटी जैसे कई पदों के लिए आवेदन 15 जनवरी से शुरू, फार्म भरने की अंतिम तिथि है 14 फरवरी व परीक्षा मार्च में
नईदिल्ली : नवोदय विद्यालय समिति नें 218 पीजीटी टीचर सहित कुल 251 पोस्ट में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमें फ़ार्म इसी 15 जनवरी 2019 से लेकर 14 फरवरी तक भरे जाएंगे |
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र मार्च में मिलेंगे :
समिति इन पदों में भर्ती करने के लिए परीक्षा आयोजित करेगा जिसके एडमिट कार्ड मार्च महीने में लगभग 10 तारीख तक आ सकते हैं | लिखित परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी |
ये भर्तियां पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) में कई विषयों की लिए निकाली गई हैं |
आवेदन फीस व उम्र सीमा सभी वर्गों के लिए अलग :
वहीं इस भर्ती में एससी-एसटी, दिव्यांगों व महिलाओं को फ़ार्म फीस एक रुपए भी नहीं देने होंगे जबकि जनरल वालों के लिए प्रिंसिपल पोस्ट खातिर 1500, असिस्टेंट कमिश्नर(एडमिनिस्ट्रेशन) – 1500, पीजीटी-1000 और एसिस्टेंट & कम्पूटर आपरेटर- 800 |
इधर हरेक वर्ग के लिए इस भर्ती में उम्र सीमा में भी छूट दी गई है | इसे नीचे की तालिका में देख सकते हैं | और अधिक जानकारी के लिए आप नवोदय की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर भी जा सकते हैं |