चल चित्र

अनुपम खेर : “दा एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” को आस्कर पुरस्कार के लिए भेजना चाहिए

11 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रोल निभा रहे अनुपम खेर का बयान "इस फिल्म को ऑस्कर में भेजना चाहिए"

मुंबई : फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर की आने वाली नई फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज होने वाली है।

अभी तो ट्रेलर है पूरी पिक्चर अभी बांकी है :

जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ही इस फिल्म को लेकर तमाम तरह के विवाद सामने आ रहे हैं। इसी बीच ट्रेलर पर बैन लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस फिल्म में पूर्व पीएम का किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने यह कहा कि ” इस फिल्म को ऑस्कर में भेजना चाहिए “।

 

बता दें कि अनुपम खेर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर अपने विचार रखे थे । उन्होंने कहा, ” कब तक हम भारत की गरीबी को बेचेंगे, भारत के पिछड़े वर्ग, देश के हाथी या बन्दरों को ? ये एक ऐसी फिल्म है जो वर्तमान भारत के राजनीति को दर्शाती है। “उनका कहना है कि ” इस को शानदार डाइरेक्टर, प्रड्यूसर और ऐक्टर्स ने मिलकर बनाया है, हमें एसी फिल्मों को ऑस्कर में भेजना चाहिए “।

फिल्म के विवादों में बहस करूंगा : अक्षय खन्ना 
वही दूसरी तरफ फिल्म पर लगे विवादों पर अक्षय खन्ना का कहना है कि ” जिसे आप सभी विवाद का नाम दे रहे हैं मैं उसे बहस कहूँगा । सही मायनों में बहस होनी चाहिए, अगर किसी नई चीज के आने या किसी नई फिल्म के आने पर बहस नहीं होती तो वो निराश कर देने वाली बात है। “
उन्होंने कहा, ” चाहे इस मामले के पक्ष में हो या विपक्ष हो , बहस को स्वीकार किया जाना चाहिए। मैं इसकी सराहना करता हूं, क्योंकि यह तय करने का अधिकार जनता का है कि ऐसी फिल्मे बनाई जानी चाहिए या नहीं ? “
अक्षय ने आगे कहा, ” यह पहले फिल्म है जो वर्तमान समय के नेताओं पर बनी है, उन सभी नेताओं के असली नाम है और यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये सभी घटनायें जो इस फिल्म में दर्शाई गई हैं वह सार्वजनिक है और लोगों को इनके बारे में बखूबी पता है। “
फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू जी का किरदार निभा रहे हैं, जो कि 2004 से लेकर 2008 तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button