Uncategorized

योगी सरकार द्वारा नाराज सवर्णों को मनाने की कवायत शुरू, मिलेगी 3000 की छात्रवृत्ति

शासनादेश में सामान्य वर्ण (कक्षा 9 व 10) छात्रवृत्ति नियमावली में संशोधन, पात्रता के लिए पारिवारिक आय भी बढ़कर हुई 2 लाख से 2.5 लाख

लखनऊ (यूपी) :  सवर्ण छात्रों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नें अच्छे दिन लाने के लिए एक जबरदस्त कदम उठाया है | हालांकि इस घोषणा को एक दूसरे नजरिए से भी देखा जा सकता है | क्योंकि लगभग 4 या 5 महीनें में देश में 2019 का लोकसभा चुनावी रण भी होना है |

सवर्ण छात्रों को 2250 नहीं, बल्कि मिलेंगे 3000 रुपए : 

योगी सरकार नें सामान्य वर्ग (9 वीं व10 वीं) छात्रवृत्ति नियमावली 2018 में संशोधन करने के लिए कहा है | जिसमें कहा गया है कि इन छात्रों को अब सलाना 2250 रुपए छात्रवृत्ति की जगह 3000 दिया जाएगा |


आपको बता दें कि यह लाभ उन छात्रों को मिलता था जिनके परिवार की सलाना कमाई 2 लाख हो लेकिन अब ये बढ़कर 2.5 लाख हो गया है | इससे जहां सामान्य वर्ग के 2 लाख के करीब छात्र लाभान्वित होते थे लेकिन अब इसकी संख्या करीब 3 लाख हो जाएगी |

आगामी 14 अप्रैल को एससी-एसटी छात्रों के लिए होनी थी घोषणा : 

इस घोषणा का एक और पहलू यह भी है कि यह घोषणा पहले 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए होनी थी लेकिन इसके पहले ही सामान्य वर्ग के खाते में योगी सरकार नें ये लाभ दे दिया |


इधर कई लोग इसको भाजपा सरकार की 3 बड़े राज्यों में करारी हार को उसी की नीतियों को ही जिम्मेदार माना है | जिसमें एट्रोसिटी एक्ट का संशोधन सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा |

क्योंकि संघ भी ये आंकलन कर चुका था कि इस विधानसभा चुनाव में इसका व्यापक नुकसान हो सकता है और एमपी में तो भाजपा की हार का बड़ा कारण बन गया जहां 4.5 लोगों नें नोटा को वोट दिया है जिसके लिए लंबे समय से सामान्य वर्ग के कई लोग सोशल मीडिया में प्रचार कर रहे थे |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button