एमपी पेंच

नोटा की वजह से हारी BJP मंत्री, बोलीं- ‘वोट न देने वालों को रुलाउंगी’

एमपी में 1.4% लोगों नें चुना नोटा; 22 सीटें भाजपा नोटा के कम अंतर से हारी, उसी में 4 मंत्रियों की कुर्सी भी चली गई

भोपाल (एमपी) : विधानसभा चुनाव में नोटा की बजह से हार गईं BJP मंत्री, अब धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ।

सूबे में भले ही चुनाव परिणाम आ चुके हैं लेकिन अभी भी चुनावी गतिविधियों में कई नेताओं के बयान सियासी सरगर्मियां पैदा कर रहे हैं |

पूर्व शिक्षा मंत्री नें वोटरों पर उतारी हार की खीझ :

शिवराज सरकार में शिक्षा व महिला बाल विकास मंत्रालय की मंत्री अर्चना चिटनिस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में उछल-उछलकर खूब दौड़ रहा है |



आपको बता दें कि अर्चना एमपी की बुरहानपुर सीट से चुनाव लड़ती हैं यह उनकी परम्परागत सीट है क्योंकि वो यहाँ से लगातार 3 बार विधायक बनी हैं लेकिन चौथी बार ब्रेक लगा और वो रोमांचक मुकाबले में बिना पार्टी के निर्दलीय से हार गईं |

बात दरअसल यह है कि वो बुरहानपुर में आभार सभा में भाजपा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रही थीं जिसमें उन्होंने कहा ” कि जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया अगर उनको रुला नहीं दिया तो मेरा नाम अर्चना चिटनिस नहीं ” |

नोटा बना उनकी कुर्सी का असली विलेन :


हालांकि अर्चना चुनाव हार गई पर ये चुनाव उनको बार-बार कचोटेगा क्योंकि उनके सामने थे निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर सुरेंद्र सिंह (शेरा भईया) जो मात्र 5120 वोटों से जीत गए | उधर चुनाव आयोग से चौकनी वाली जानकारी मिली कि इस सीट में 5726 लोगों नें नोटा पर वोट दिया था |

इस तरह से उनकी इस हार में असली विलेन का काम नोटा नें किया | लेकिन यह मान लिया जाए कि ये सभी वोट भाजपा को मिलते तो अर्चना फिर एक बार विधायक बनती | खैर इस लोकतंत्र में फैंसला आन दा स्पॉट होता है बाद का कुछ नहीं होता |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button