उत्तर प्रदेशकुछ नया आया क्या

रेप और एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी केस दर्ज करवाने वाली गैंग के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज कराई FIR, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रेप और एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी केस दर्ज करवाने वाली गैंग के खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं, आपको बता दे कि इस गैंग के द्वारा प्रयागराज में अधिवक्ताओं सहित कई लोगों को फर्जी व झूठे मुकदमें में फंसाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था।

जानिए कैसे हुआ खुलासा?

आपको बता दे कि प्रयागराज में रेप और एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमें दर्ज कराने वाली गैंग का खुलासा उस समय हुआ, जब एक पीड़िता ने रेप से संबंधित मामले में जल्द से जल्द निपटारा करने की याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी। वहीं इसी मामले में कथित आरोपी एक अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में 51 ऐसे मुकदमों की सूची कोर्ट में पेश की, जिसमें लोगों को रेप और एससी एसटी एक्ट के तहत झूठा फंसाया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें से 36 मुकदमें तो अकेले प्रयागराज के मउआइमा थाने में ही दर्ज करवाये गए थे।

एससी एसटी एक्ट…

इतना ही नहीं कथित आरोपी अधिवक्ता ने कोर्ट में बताया कि प्रयागराज में एक बहुत ही चालबाज़ गैंग सक्रिय है, जिसमें महिलाओं सहित कुछ वकील भी शामिल हैं। जो गैंग की महिलाओं के जरिये निर्दोष लोगों के खिलाफ रेप और एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमें दर्ज करवाता है और समझौता करने या मुकदमा वापस लेने के नाम पर लोगों से अच्छी खासी रूपये वसूलते हैं। जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीते साल मार्च में सीबीआई को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे।

CBI ने दर्ज की तीन एफआईआर

वहीं CBI लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रयागराज के शिवकुटी थाने में वर्ष 2016 में अधिवक्ता सुनील कुमार, मउआइमा थाने में वर्ष 2018 में संजू देवी और दारागंज थाने में वर्ष 2021 में निक्की देवी की तरफ से दर्ज करवाये गए रेप और एससी एसटी एक्ट के फर्जी मुकदमों के आधार पर सीबीआई थाने में तीन नई एफआईआर दर्ज की है। सूत्रों की माने तो सीबीआई की टीम जल्दी ही प्रयागराज पहुंचकर नए सिरे से भी जांच शुरू कर सकतीं हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button