दिग्गी राज में बिजली रानी कभी घुंघटा उठाकर आईं थी…? अमित शाह
एमपी के सीधी जिले में बीजेपी के सेनापति शाह नें जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सीएम की नीतियों पर कसा तंज, फटाफट 30 सेकंड में गिनाए सरकार की 129 में से 14 योजनाएं
एमपी (सीधी) : बात एमपी के सियासी गलियारे की करें तो सब राजनेता अपनी-अपनी पार्टियों के लिए टी-20 की रफ्तार में सभाएं कर रहे हैं | सूबे में इसी 28 नवंबर को मतदान होना है, सूबे के मुखिया यानी शिवराज सिंह जहां अपनी सत्ता का चौका मारने पर जोर लगा रहे हैं वहीं 13 बरस का वनवास झेल रही कांग्रेस जोरदार बाउंसर से सत्ता को आउट करके अपनी पारी खेलने के फ़िराक में है |
अर्जुन सिंह के गढ़ में शाह नें दिग्गी राजा को लिया आड़ो हाँथ :
जैसे जैसे चुनाव की नजदीकियां बढ़ रही हैं उसी रफ़्तार में नेताओं की जुबानी जंग भी जारी है | रविवार 18 नवंबर को बीजेपी के सेनापति अमित शाह नें अर्जुन सिंह के गढ़ यानी सीधी में जन सभा को सम्बोधित किया | इसमें वो सूबे के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बरसते नजर आए | उन्होंने दिग्गी राजा को मिस्टर बंटाधार तक कह डाला इसके अलावा उनकी नीतियों पर भी तंज कसा |
30 सेकंड में गिनाए मोदी सरकार की 14 योजनाएं, कहा बजाओ ताली :
सभा के दौरान शाह नें अपनी मोदी सरकार की 129 में से 14 योजनाओं के नाम फटाफट अंदाज में सुना डाले | और मजाकिया अंदाज में लोगों से ताली भी बजवा डाली | सूबे में शिवराज सरकार की भी खूब तारीफ़ करते नजर आए और बिजली को अपनी बड़ी उपलब्धियों के रूप में प्रस्तुत किया | इसके बाद उन्होंने कहा कि दिग्गी राज में बिजली रानी कभी घुंघटा उठाकर आती थीं ? उनके राज में 2 घंटे, 5 घंटे, 7 घंटे ऐसे बिजली रहती थी; कभी भोजन करने में अंधेरा हो जाए तो हाँथ खिचड़ी में पड़ेगा या कढ़ी में मालूम नहीं पड़ता ?
कांग्रेस की नान स्टॉप चुरहट विधानसभा पर सरसरी नजर :
चलते चलते एक नजर हम चुरहट विधानसभा की ओर डालते हैं तो कुछ दिलचस्प आंकड़े सामनें दिखते हैं आइए जानते हैं :-
- वर्तमान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मप्र विधानसभा प्रतिपक्ष राहुल सिंह उर्फ़ अजय भैया हैं विधायक, 20 सालों से सीट पर कब्जा |
- अजय सिंह बीजेपी के सरतेंदू तिवारी के सामने हैं, 2013 में करीब 20 हजार वोटों से सरतेंदू तिवारी को ही हराकर अजय सिंह बने थे विधायक |
- एमपी के पूर्व सीएम कुंवर अर्जुन सिंह के सुपुत्र हैं अजय सिंह, अर्जुन सिंह 1980-85 में सीएम रहे हैं इनही के कार्यकाल में 1984 भोपाल गैस कांड घटित हुआ |
- कांग्रेस 1977 में अर्जुन सिंह के पहली बार विधायक बनने के बाद एक बार छोंड़ लगभग 40 सालों से जीतती आई है |
- अर्जुन सिंह 2004-09 तक केंद्रीय मानव संसाधन का कार्यभार भी संभाल चुके हैं, 4 मार्च 2011 को दुनिया को कहा अलविदा |