‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर MP सरकार की कार्रवाई की चेतावनी, गृहमंत्री बोले- शारिब अपने धर्म के बारे में ऐसे गीत बना सकते हैं
मुंबई: सनी लियोनी फीचर वाले एक गाने पर विवाद खड़ा हो गया है जिसमें अब मध्यप्रदेश सरकार ने कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में सनी लियोनी के वीडियो “मधुबन में राधिका नाचे रे” पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी कि अगर वे इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से नहीं हटाते हैं तो अभिनेत्री और गीत के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लियोनी से माफी मांगने के लिए कहते हुए, गृहमंत्री ने कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर वीडियो को यूट्यूब से नहीं हटाया जाता है, तो राज्य सरकार उनके और संगीतकार शारिब तोशी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लियोनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
गृहमंत्री ने कहा, “कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी जी व शारिब तोशी जी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें। शारिब तोशी अपने धर्म के बारे में गीत बना सकते हैं, लेकिन ऐसे गीत हमें आहत करते हैं।”
उन्होंने कहा कि मैं कानूनी सलाह लूंगा और अगर तीन दिन में दोनों ने माफी माँगकर गाना नहीं हटाया तो तोशी और लियोनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सारेगामा म्यूजिक ने बुधवार को कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती द्वारा गाए गए गाने मधुबन में राधिका नाचे के लिए म्यूजिक वीडियो जारी किया। यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है।
हालांकि भगवान कृष्ण और राधा के बीच प्रेम के विषय पर गीत होने और वीडियो में कामुक नृत्य के चलते दर्शकों ने इसे “हिंदू भावनाओं को आहत करने” वाला करार दिया है।